जशपुर

मनोरा की सरकारी भवन की छत से टपक रहा पानी
28-Jul-2022 3:22 PM
मनोरा की सरकारी भवन की छत से टपक रहा पानी

अधिकारी-कर्मचारी हो रहे परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुर/मनोरा, 28 जुलाई ।
बारिश में मनोरा विकासखंड मुख्यालय के जनपद कार्यालय में स्थित मनरेगा शाखा की शासकीय छत टपकने लगी है। जगह-जगह मनरेगा शाखा के कार्यलय के भीतर पानी टपक रहा है।
मनोरा मुख्यायल के अंतर्गत 44 पंचायतें हैं। इन 44 पंचायतों के ग्रामीण मनरेगा योजना के तहत काम कराने के लिए मनरेगा शाखा पहुंचे, लेकिन जिस स्थान पर कार्यक्रम अधिकारी बैठते हंै, ठीक उसी स्थान पर पानी टपक रहा है। मनरेगा कार्यलय के बरामदा में जगह-जगह पर पानी टपक रहा है। जबकि बाहर का बरामदा में हर एक व्यक्ति बैठकर काम अपना करता है। बाहर के बरामदा में सबसे ज्यादा मनरेगा के रोजगार सचिव हमेशा बैठक कर अपना काम करते हैं।

आरोप है कि बिल्डिंग निर्माण कार्य के दौरान अफसरों और इंजीनियरों ने ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण मनरेगा शाखा के कार्यालय में पानी टपक रहा है और अधिकारी और कर्मचारियों को बैठने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

15 साल पहले बनी है बिल्डिंग
विभागीय अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक मनरेगा शाखा की यह बिल्डिंग 15 साल पुरानी है। इन 15 सालों में छत का मरम्मत  नहीं कराया गया। अगर मरम्मत का कार्य कराया गया है तो सिर्फ खिडक़ी और पेंट कराया गया, जिसके कारण जगह-जगह पानी टपक रहा है। पानी टपकने से मनरेगा शाखा के अधिकारी कर्मचारी खासे परेशान हैं। जैसे तैसे बैठकर काम करते नजर आ रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news