राजनांदगांव

कोरोना टीकाकरण के लिए युद्ध स्तर पर करें काम
28-Jul-2022 3:32 PM
कोरोना टीकाकरण के लिए युद्ध स्तर पर करें काम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 जुलाई।
कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि जिले में कोविड-19 संक्रमण के केस बढ़ रहे हंै। हमारा जिला पड़ोसी राज्यों की सीमा से लगा हुआ है, इसलिए सावधानी एवं सर्तकता रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण पर विशेष ध्यान देते कार्य करने की जरूरत है। शनिवार एवं रविवार को टीकाकरण महाअभियान रहेगा। इस दौरान सभी एसडीएम एवं स्वास्थ्य विभाग इसके लिए युद्ध स्तर पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करें। ऐसे व्यक्तियों का चिन्हांकन करें, जिन्होंने टीकाकरण नहीं कराया है। जनसामान्य को जागरूक करते टीकाकरण कार्य करना सुनिश्चित करें। स्कूल के बच्चों के टीकाकरण के कार्य में गति लाएं, जिन्होंने पहला एवं दूसरा डोज नहीं लगाया है, उन्हें भी चिन्हांकित कर टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित करें। कलेक्टर ने कहा कि जिले में 950 मीट्रिक टन डीएपी खाद आ गया है। इसके लिए आरईएओ की ड्यूटी लगाकर वितरण करवाएं। उन्होंने कहा कि खेती-किसानी के दिनों में किसानों को तकलीफ नहीं होनी चाहिए। खाद एवं बीज के वितरण पर ध्यान देते मानिटरिंग करते रहे। उन्होंने कहा कि सी-मार्ट शासन की महत्वपूर्ण योजना है। इसके लिए सभी जनपद सीईओ एवं अधिकारियों ने अच्छा कार्य किया है। स्वसहायता समूह की महिलाओं के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देते सी-मार्ट में बिक्री को प्रोत्साहन देना है और उन्हें आर्थिक मजबूती प्रदान करना है। उक्त बातें कलेक्टर डोमन सिंह ने बुधवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में कही।

कलेक्टर सिंह ने कहा कि नगरीय निकायों में कृष्णकुंज की साज-सज्जा एवं साफ सफाई पर ध्यान देते कार्य करना है। झूला, चेयर, पौधरोपण, विद्युत कनेक्शन, पेयजल एवं अन्य सुविधाएं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक अगस्त से गरीब एवं जरूरतमंद युवाओं के लिए प्रतियोगी परीक्षा के लिए ऑनलाइन नि:शुल्क कोचिंग क्लास प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने इसके तैयारी के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त से सुपोषण अभियान को विस्तार दिया जाएगा। इसकी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने धनवंतरी सस्ती दवा योजना अंतर्गत मुख्यमंत्री प्राथमिक उपचार किट का शुभारंभ किया। जिसमें सभी आवश्यक दवाईयां एवं थर्मामीटर सहित प्राथमिक उपचार संबंधी अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि जिले के सभी अनुभाग अधिकारी राजस्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अपने कार्यालय में मंगलवार दोपहर 1.30 से 2.30 बजे तक जन चौपाल आयोजित करेंगे।

इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी, निष्ठा पाण्डेय, खेमलाल वर्मा, एसडीएम अरूण वर्मा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे। वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिये सभी एसडीएम, जनपद सीईओ एवं अन्य अधिकारी जुड़े रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news