बालोद

कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने सौंपा ज्ञापन
28-Jul-2022 5:05 PM
कम्प्यूटर ऑपरेटरों ने सौंपा ज्ञापन

बालोद, 28 जुलाई। ग्राम पंचायत में नियोजित कंप्यूटर ऑपरेटर सहायक सचिव को सम्मानजनक दर कलेक्टर दर एवं एक सुरक्षित दर से मानदेय  प्रदान करने ग्राम पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर कर्मचारी संघ ने कलेक्टर एवं जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।  

जिला अध्यक्ष ताराचंद साहू ने कहा कि हमारी समस्या एवं दयनीय स्थिति को देखते हुए एवं वर्तमान में महंगाई को देखते हुए कंप्यूटर ऑपरेटरों के मानदेय में वृद्धि करते हुए कलेक्टर दर पर प्रतिमाह मानदेय प्रदाय करने एवं भविष्य में ग्राम पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटरों को वेतन देने के लिए कोई सुरक्षित मन स्वीकृति किया जाए।

संघ ने ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि प्रदेश व जिले के सभी ग्राम पंचायतों में शैक्षणिक एवं अनुभव को प्राथमिकता देते हुए कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर नियुक्त किया गया है। प्रदेश के ग्राम पंचायत सितंबर माह 2017 में कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति किया गया एवं आज उत्तर प्रदेश के ग्राम पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर अपने पद पर कार्यरत है।

प्रदेश व जिले की ग्राम पंचायतों में कंप्यूटर ऑपरेटर नियुक्त है एवं पंचायत संचालनाय छत्तीसगढ़ 11/2/01 द्वितीय तल इंद्रावती भवन भवन नया रायपुर के पत्र क्रमांक 46 (पंचा)  क्रत्रक्कस््र/2017 /419 नया रायपुर 8 दिसंबर 2017 के आदेश अनुसार ग्राम पंचायतों में नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा 12 प्रकार के सॉफ्टवेयर प्रिया,सॉफ्ट ऑनलाइन,प्लान प्लस,एक्शन सॉफ्ट,नेशनल  ऐसेट डायरेक्टरी,एरिया प्रोफाइलर,सर्विस प्लस,सामाजिक अंकेक्षण एवं मीटिंग,प्रशिक्षण प्रबंधक,भौगोलिक सूचना प्रणाली,नेशनल पंचायत पोर्टल,लोकल गवर्नमेंट डायरेक्टरी,अंकक्षण ऑनलाइन एवं न्यू सॉफ्टवेयर ई ग्राम स्वराज पोर्टल ष्ठस्ष्ट (14/17 वित मंद)  पीएफएमसी भुगतान का भी कार्य किया जाता है।

इनके अलावा पंचायत नोटिस बोर्ड मतदाता कार्ड व राशन कार्ड नवीनीकरण नाम जोडऩे व संशोधन सभी प्रकार के कार्यों में हमारा अतिरिक्त ड्यूटी लगाकर काम कराया जाता है। प्रधानमंत्री आवास स्वच्छ भारत मिशन बेसलाइन सर्वे जिओ  टैंगिग  कार्य मोबाइल मोनोटरींग पेंशन प्रपत्र तैयार करना यह सभी कार्य पंचायत ऑपरेटर के द्वारा ही किया जाता है। मनरेगा के सभी ऑनलाइन कार्य एवं वर्तमान में संचालित शासन की महत्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना गौठान में गोबर खरीदी वा दैनिक एवं सप्ताहिक प्रतिवेदन बनाना ग्राम पंचायत के समस्त ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कारी ऑपरेटरों द्वारा किया जाता है ग्राम पंचायत ऑपरेटरों द्वारा अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्णा निर्वहन किया जा रहा है

वर्तमान समय में जिले के ग्राम पंचायतों में नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटरों को 15 वे वित्त मंद से  प्रतिमा 2000 से 3000 मानदेय दिया जाता है जिसमें असमानता भी है जोकि अत्यंत कम है जब इन्हीं पैसों से पंचायत का संबंधित अन्य कार्यों के लिए जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत भी जाना होता है जिससे जीवन निर्वाह कठिन हो जाता है। ग्राम पंचायतो में नियोजित कंप्यूटर ऑपरेटरों की दैनिक मजदूरी एक मनरेगा मजदूर से भी कम है जहां ग्राम पंचायत के ऑपरेटरो का  कार्यलिंक  समय तक पंचायतों में उपस्थित रहकर पंचायतों का ऑनलाइन कार्य होना हैं जो कि तकनीकी रूप से प्रशिक्षित ग्राम पंचायत ऑपरेटरों के द्वारा ही होना संभव है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news