बलरामपुर

मवेशियों से भरी तेज रफ्तार पिकअप को पकड़ा, चालक फरार, एक गिरफ्तार
28-Jul-2022 7:50 PM
मवेशियों से भरी तेज रफ्तार पिकअप को पकड़ा, चालक फरार, एक  गिरफ्तार

   झारखंड बूचडख़ाना ले जा रहे थे           

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 29 जुलाई।
बीती रात बलरामपुर की ओर से पिकअप तेज रफ्तार नगर के वार्ड क्रमांक 12 से गुजर रही थी, इसी दौरान भाजयुमो नेता अश्वनी गुप्ता के द्वारा अपने साथियों के साथ पिकअप का पीछा किया तो उसमें मवेंशी ठूंस-ठंूस कर भरे थे, जिसकी तत्काल सूचना थाने में दी।

सूचना पर आरटीओ बैरियर के पास पिकअप को रोका गया। पिकअप को ड्राइवर के साथ थाना लाया गय।ा पिकअप में 7  गाय, बैल, बछड़ा भरा हुआ था, जिसे झारखंड में बूचडख़ाना ले जाया जा रहा था। पुलिस ने छत्तीसगढ़ कृषक पशु परीक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4,6,7,10 एवं 11 (1) घ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया वही मामले में तस्कर को गिरफ्तार किया गया वहीं एक अन्य आरोपी ड्राइवर फरार है, जिसकी पुलिस तलाश रही है।

बीती रात बलरामपुर की ओर से तेज रफ्तार में पिकअप वाहन शॉर्टकट में रामानुजगंज के मुख्य बाजार वार्ड क्रमांक 12 से होकर तेज रफ्तार से जा रही थी, जब इसे भाजयुमो नेता अश्वनी गुप्ता अपने साथी सामाजिक कार्यकर्ता आकाश तिवारी एवं अकाश गुप्ता के साथ देखा तो तत्काल पिकअप वाहन का पीछा किया।पिकप में गोवंश ठूस ठूस कर भरा था जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस तत्काल आरटीओ नाका के पास पिकअप वाहन को गोवंश सहित थाने में लाया गया एवं ड्राइवर मोहम्मद अली (60 वर्ष) थाना चैनपुर मौका देख कर फरार हो गया। गोवंश की तस्करी कर रहे मुस्तफा अंसारी (23) थाना रामगढ़ को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सब इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने बताया कि गोवंश को झारखंड के बूचडख़ाने ले जाए जाने की सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची एवं तस्करी कर रहे ड्राइवर एवं तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। गौ तस्करी कर रहे व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है वहीं ड्राइवर फरार है उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भाजयुमो नेता अश्वनी गुप्ता ने कहा कि तस्कर राजपुर बलरामपुर क्षेत्र से राष्ट्रीय राजमार्ग से होते झारखंड के बूचडख़ाने में लंबे समय से गोवंश की तस्करी कर रहे हैं परंतु उनकी सेटिंग इतना तगड़ा है कि वह पकड़ में नहीं आते हैं। श्री गुप्ता ने कहा कि जब रात में हम लोग घर जा रहे थे जितना स्पीड में पिकअप था हमें शक हुआ कि जरूर कुछ गलत है,जिसके बाद वह अपने साथियों के साथ पीछा किया तो उसमें गोवंश भरा था जिसकी तत्काल मैंने सूचना पुलिस को दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news