बलरामपुर

अतिथि शिक्षकों ने संभाला मोर्चा, विद्यालयों की गतिविधियों का कर रहे संचालन
28-Jul-2022 7:58 PM
अतिथि शिक्षकों ने संभाला मोर्चा, विद्यालयों की गतिविधियों का कर रहे संचालन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 28 जुलाई।
क्षेत्र में 25 जुलाई से नियमित शिक्षकों के सामूहिक हड़ताल पर जाने के बाद जिले में कार्यरत 246 अतिथि शिक्षकों ने उच्च एवं उच्चतर विद्यालय का बागडोर संभाल कर विद्यालय के समस्त गतिविधियों का संचालन कर रहे है।

पूरे प्रदेश में केन्द्र के समान देय तिथि से 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं 7वें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता की मांग को लेकर नियमित शिक्षक सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं, ऐसी स्थिति में उच्च एवं उच्चत्तर विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों द्वारा विद्यालय का संचालन कराया जा रहा है। अतिथि शिक्षक पूरे प्रदेश में पूर्व में विद्या मितान के नाम से जाने जाते थे, जब कांग्रेस की सरकार आई तो अतिथि शिक्षक का नाम दे दिया गया एवं सरकार बनने के पूर्व उन्हें आश्वासन दिया गया था एवं जन घोषणा पत्र में भी शामिल किया गया था कि मेरी सरकार बनते ही प्राथमिकता के साथ आपको नियमित किया जाएगा परंतु आज 3 साल बीत जाने के बाद भी इनकी स्थिति पूर्व की भांति एकमुश्त सीमित वेतन के अलावा और कोई सुविधा के बगैर आज तक कार्यरत हैं।

इसी क्रम में आज जब सारे शिक्षक सामूहिक हड़ताल पर चले गए हैं तो अपने फर्ज से पीछे ना हट ते हुए सभी उच्च एवं उच्चतर विद्यालय में निर्बाध रूप से सभी कार्य को सुचारू रूप से करते हुए संचालन कर रहे हैं। इन्हें सरकार से आज भी आस है कि इनका नियमितीकरण होगा। इनके दुख दर्द को सरकार समझेगी एवं इन्हें नियमितीकरण की सौगात देगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news