सूरजपुर

छोटे पांव मजबूत कदम ने रमकोला क्षेत्र में बांटे 400 से ज्यादा छाते
28-Jul-2022 7:59 PM
छोटे पांव मजबूत कदम ने रमकोला क्षेत्र में बांटे 400 से ज्यादा छाते

2 हजार से ज्यादा जरूरतमंद स्कूली बच्चों को जनसहयोग से छातों का हो चुका वितरण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,28 जुलाई।
प्रतापपुर के रमकोला क्षेत्र में छोटे पांव मजबूत कदम ने आज 400 से ज्यादा छातों का वितरण जरूरतमंद स्कूली बच्चों को किया। बारिश के कारण किसी बच्चे का स्कूल न छूटे,इस उद्देश्य से संस्था ने अब तक जनसहयोग से 2 हजार से ज्यादा छाते वितरित किये हैं। संस्था से जुड़े लोग इसे एक बड़ी उपलब्धि मान रहे हैं तथा जनमानस में इसकी जमकर सराहना हो रही है।

गौरतलब है कि छोटे पांव मजबूत कदम तीन सालों से जरूरतमंद बच्चों व अन्य को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने काम करती है और यह पूरा काम जनसहयोग से किया जाता है। इस वर्ष संस्था द्वारा स्कूली बच्चों को छातों का वितरण किया जा रहा है ताकि बारिश होने पर उनका स्कूल न छूटे।
इसी क्रम में बुधवार को प्रतापपुर ब्लॉक के रमकोला,भेलकक्ष, घुई,दुलदुलीऔर दुलदुली में 400 से ज्यादा छातों का वितरण किया गया और अब तक 2000 से ज्यादा छातों का वितरण किया जा चुका है, जिसे एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

इन गांवों में छाता वितरण कार्यक्रम में रुद्र महाराज ने मुख्य अतिथि के तौर पर कहा कि इस सोच की जितनी तारीफ की जाए कम है। छाता वितरण की सोच अनोखी है क्योंकि ऐसा कहीं देखने को नहीं मिलता और यह कोई सोच भी नहीं पाता कि गरीब बच्चे छाते के अभाव में स्कूल नहीं जा पाते हैं।

बीईओ प्रतापपुर एमएस धुर्वे ने कहा कि छोटे पांव मजबूत के कदम के राकेश मित्तल व उनकी टीम ने गरीब स्कूली बच्चों की चिंता की है,उनकी यह सोच सराहनीय है। वे लोग आभार के पात्र हैं जो छोटे पांव मजबूत कदम को आर्थिक रूप से सहयोग कर रहे हैं,इनके सहयोग से जरूरी मदद बच्चों तक पहुंच पा रही है।

छोटे पांव मजबूत कदम के राकेश मित्तल ने बच्चों से कहा कि हमारा उद्देश्य तभी पूरा होगा जब आप सभी एक दिन भी स्कूल नहीं छोड़ेंगे और नियमित रूप से स्कूल आएंगे।

उन्होंने कहा कि हमारी सोच जरूरमंद बच्चों को आवयश्कता अनुसार सामग्री उपलब्ध कराने की है और यह तभी कर पा रहे हैं जब लोग हमें आर्थिक रूप से मदद कर पा रहे हैं, आप बेहतर पढ़ाई करेंगे तो ही उन सहयोगकर्ताओं का उद्देश्य भी पूरा होगा।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए राकेश मोहन मिश्रा ने बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए बेहतर पढ़ाई और मेहनत करने प्रेरित किया।

छाता वितरण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने छोटे पांव मजबूत कदम के इस मुहिम की सराहना करते हुए अपना सहयोग देने की बात कही। इस दौरान मुन्ना सिंह,दीपक चंद मित्तल,राजा खान,सरपंच भेलकक्ष,सरपंच बरबटिया उदय मरावी,उपसरपंच संतोष यादव,जनशिक्षक बेसाहू सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

छोटे पांव मजबूत कदम को सपोर्ट करते हुए अल्ट्राटेक सीमेंट की ओर से 1 हजार पेन सहयोग के तौर पर दिए गए हैं जिनमें से करीब ढाई सौ पेन उक्त गाँवो में बड़े बच्चों को बांटे गए। प्रतापपुर में अल्ट्राटेक के डीलर प्रेमपाल अग्रवाल ने मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के लिए उक्त कम्पनी और पठन सामग्री उपलब्ध कराएगी।

जरूरतमंद बच्चों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने स्थानीय स्तर पर लोग आर्थिक सहयोग तो कर ही रह हैं,बडी कम्पनियों की ओर से भी छाते उपलब्ध कराए गए हैं। विगार्ड की ओर से उनके डीलर अनिल मित्तल आकाश इलेक्ट्रॉनिक्स ने 201 छाते और गोयल टीएमटी की ओर से उनके डीलर अग्रवाल इंटरप्राइजेज के प्रेमपाल अग्र्रवाल ने 101 छाते उपलब्ध कराए तथा और सहयोग की बात कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news