बिलासपुर

डॉक्टर से मारपीट, विधायक के पोते पर प्राथमिकी दर्ज करने हाईकोर्ट का आदेश
29-Jul-2022 11:53 AM
डॉक्टर से मारपीट, विधायक के पोते पर प्राथमिकी दर्ज करने हाईकोर्ट का आदेश

जशपुर एसपी को दो सप्ताह में विवेचना पूरी करने कहा गया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 29 जुलाई।
हाईकोर्ट ने पत्थलगांव विधायक राम पुकार सिंह के पोते सूरज सिंह के खिलाफ पुलिस को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ शासकीय चिकित्सक डॉ विकास गर्ग ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर बताया कि 31 मई की रात सूरज सिंह ने अस्पताल में पहुंचकर उसके साथ मारपीट की। उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की लेकिन राजनीतिक प्रभाव के कारण एफआईआर नहीं लिखी गई। इसके एक सप्ताह बाद पुलिस ने डॉक्टर के ही खिलाफ एक झूठी एफआईआर दर्ज कर ली। इसकी शिकायत उन्होंने उच्चाधिकारियों से भी की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। प्रकरण की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट में याचिकाकर्ता डॉक्टर के अधिवक्ता की ओर से बताया गया कि डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए अलग से कानून राज्य सरकार ने बना रखा है। इसके बावजूद पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। कोर्ट ने जशपुर के पुलिस अधीक्षक को एफआईआर दर्ज कर 2 सप्ताह में विवेचना पूरी करने का आदेश दिया है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news