दन्तेवाड़ा

पालिका अध्यक्ष सहित महिला कांग्रेसियों ने धूमधाम से मनाई हरेली
29-Jul-2022 2:54 PM
पालिका अध्यक्ष सहित महिला कांग्रेसियों ने धूमधाम से मनाई हरेली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 29 जुलाई।
लौहनगरी बचेली में गुरुवार दिनांक 28 जुलाई को आर ई एस कॉलोनी में स्थित मंगल भवन में हरेली त्योहार का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें नगर पालिका परिषद की अध्यक्षा पूजा साव जिला महामंत्री किरण जयसवाल पार्षद निर्मला तिर्की एल्डरमैन सुशीला निहाल  माया अधिकारी ,बीना साहू, के वि नायर सहित नगर की सैकड़ों महिलाएं सम्मिलित हुई और हरेली तिहार को धूमधाम से मनाया हरेली, यानी छत्तीसगढ़ का पहला त्योहार. सावन अमावस्या को मनाई जाने वाली हरेली को छत्तीसगढ़ में पहला त्योहार भी कहा जाता है. किसान इस पर्व को बड़े धूम-धाम से मनाते हैं. जैसा कि नाम से ही साफ है ये त्योहार हरियाली यानी पर्यावरण के प्रति किसानों के झुकाव को दर्शाता हैं।

हरेली के मौके पर गेड़ी पर चढऩा एक परंपरागत खेल है. बांस पर खास तरह से गेड़ी बनाकर युवा इस पर हरेली के दिन चढक़र इठलाते नजर आते हैं. कुछ जगहों पर गेड़ी नृत्य का भी आयोजन किया जाता है। इस दिन घर के बाहर नीम की डालें कील ठोक कर बाँधी जाती हैं विशेष कर ग्रामीण इलाकों में हरेली के दिन ग्रामीण घर के बाहर नीम के पत्ते लगाते हैं और घर की चौखट पर कील ठोकी जाती है. माना जाता है ऐसा करने से उनका घर और परिवार बुरी नजर से बचा रहेगा. ग्रामीणों की इस पुरानी मान्यता के पीछे वैज्ञानिक तथ्य भी छुपा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news