राजनांदगांव

सीएम बघेल ने लोक संस्कृति और पारंपरिक रिवाजों को पुन: स्थापित किया-मुदलियार
29-Jul-2022 3:13 PM
सीएम बघेल ने लोक संस्कृति और पारंपरिक रिवाजों को पुन: स्थापित किया-मुदलियार

आयोग अध्यक्ष ने विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 29 जुलाई।
छत्तीसगढ़ के पहले पारंपरिक तिहार ‘हरेली’ पर राजीव युवा मितान क्लब द्वारा जगह-जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र उदय मुदलियार ने आयोजनों में शिरकत की। श्री मुदलियार ने कहा कि 15 वर्ष के दौरान हमारी लोकसंस्कृति,  परंपरा धूमिल हो चुकी थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे पुन: स्थापित करने और प्रदेश के गौरव को आगे ले जाने का कार्य किया है। उनके ही प्रयासों से आज छत्तीसगढ़ महतारी को पहचान मिल पाई है। जिसके लिए पूरा प्रदेश उनका आभारी है।

प्रदेश युवा आयोग अध्यक्ष श्री मुदलियार ग्राम भानपुरी, भंवरमरा, आरला, नवागांव, खुटेरी, मनगट्टा, भोथीपारखुर्द, भाटापारा और शहर के शंकरपुर व रामनगर में आयोजित कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्होंने पारंपरिक तरीके से पूजा अर्चना की। उन्होंने कहा कि हमारे पर्व, संस्कृति और पारंपरिक रिवाज हमारी पहचान है। इन्हें सहेजने और आगे बढ़ाने की दिशा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार ने सराहनीय कार्य किए हैं।  उन्होंने कहा कि राजीव युवा मितान क्लब के गठन की प्रक्रिया लगभग पूरे जिले में पूर्ण हो चुकी है। मितान क्लब के साथी मिलकर संस्कृति, परंपरा और खेल को आगे ले जाने सक्रिय होकर कार्य कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार की यह महत्वकांक्षी योजना युवाओं को जड़ों से जोड़े रखने और हमारे संस्कारों को सहेजे रखने की दिशा में कारगर प्रयास है। युवा सशक्तिकरण के लिए भी यह बहुत बड़ी योजना है।

उन्होंने कहा कि पारंपरिक पर्वों पर आयोजन का उद्देश्य लोगों को अपनी परंपरा और संस्कृति से जोडऩा है,  ताकि लोग छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला-संस्कृति, तीज-त्यौहार एवं परंपराओं पर गर्व की अनुभूति कर सकते हैं। प्रदेश में इन आयोजनों को लेकर बड़ा उत्साह है। आज से छत्तीसगढ़ सरकार ने गौमूत्र खरीदना भी शुरू  कर दिया है। इससे ग्रामीणों को आर्थिक लाभ तो मिलेगा ही गौपालन और उनके संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।

इस दौरान रोहित चंद्राकर, दीनू साहू, गुरभेज माखीजा, अमित कुशवाहा, डॉ. समीर द्विवेदी, चुम्मन निषाद, मोहनिश धनकर, त्रिलोक साहू, राहुल साहू, गौतम निषाद, चुमेश्वर लहरे, ओमकार साहू, डेहरलाल साहू, केशव साहू, आशीष साहू, हेमलता साहू, कमलेश साहू, हेमंत साहू सहित राजीव युवा मितान क्लब के पदाधिकारी, सदस्य व ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news