सूरजपुर

कोल व्यापारी ने लगाया चौकी रेवटी प्रभारी पर 3 लाख रुपए लूटने का आरोप
29-Jul-2022 8:22 PM
कोल व्यापारी ने लगाया चौकी रेवटी प्रभारी पर 3 लाख रुपए लूटने का आरोप

प्रतापपुर,29 जुलाई। प्रतापपुर के एक कोल व्यापारी द्वारा पुलिस थाना चौकी रेवटी के प्रभारी पर 3 लाख रुपए लूटने का आरोप लगाते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस प्रतापपुर से मामले की जांच की मांग की गई है। उक्त व्यापारी ने आवेदन की कॉपी पुलिस महा निरीक्षक सरगुजा रेंज एवं पुलिस अधीक्षक सूरजपुर को भी प्रेषित किया है।

इस विषय में एसडीओपी अमोलक सिंह ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी सावधानी से सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच हो रही है। जल्द ही इस मामले का खुलासा उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर किया जाएगा।

उक्त विषय में रेवटी चौकी प्रभारी सुनील सिंह ने कहा कि वाहन में अवैध पिस्तौल मिलने की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसके कारण से वाहन को रुकवा कर जांच किया गया। जांच के दौरान नारायण अग्रवाल जांच के नाम से भडक़ गया, जिसमें आपस में कहासुनी हो गई तथा जांच के दौरान मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।

प्रतापपुर के कोयला व्यवसाई नारायण अग्रवाल पुलिस एसडीओपी को ज्ञापन सौंपकर शिकायत की कि पुलिस थाना चौकी प्रभारी रेवटी सुनील सिंह के द्वारा उक्त व्यक्ति उत्तर प्रदेश के गर्ग गोल्ड ट्रेडिंग से कोयला व्यापार का नगद 15 लाख रुपए अपने निवास प्रतापपुर में वाहन से लेकर आ रहा था, जैसे ही रेवटी चौकी प्रभारी के पास लगभग बीते दिन 3.30 बजे आसपास पहुंचा। ठीक उसी समय चौकी प्रभारी रेवटी सुनील सिंह बैरिकेड लगाकर मेरे कार को रोक लिया और मेरे कार की जांच किए, जिसमें किसी प्रकार का कोई आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई, लेकिन व्यापारी के कार में 15,00,000 रुपए नगद थे। व्यवसाई ने कहा कि यह पैसा मेरे व्यापार का है तथा बैग में 15 लाख रुपए हैं, तब चौकी प्रभारी सुनील सिंह बोले कि अगर तुम्हें बचना है तो मुझे 3 लाख दो नहीं तो तुम्हें जेल में डाल दूंगा।

रुपए नहीं देने पर सुनील सिंह भडक़ गए और बोले कि रुपए तो मैं लूंगा ही। यह कहते हुए वाहन में रखे 15 लाख रुपए में से 3 लाख निकाल कर रख लिए और बाकी रुपए मेरे कार में डाल दिए, और बोले कि अब चुपचाप यहां से निकल जाओ और किसी से कुछ ना कहना नहीं तो तुम को अंदर कर दूंगा।

थाना प्रभारी के उक्त कृत्य से कोयला व्यापारी डरा सहमा रहता था। जिसकी शिकायत आज वह एसडीओपी सहित पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की है। तथा मामले की सत्यता आने से पूर्व यह बात सोशल मीडिया के माध्यम से काफी चर्चाओं में है। पुलिस के द्वारा लूट का यह मामला आने के बाद में क्षेत्र में सनसनी का माहौल है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news