कोरिया

परम्परागत तरीके से मनी हरेली
29-Jul-2022 8:36 PM
परम्परागत तरीके से मनी हरेली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 29 जुलाई।
हरियाली और खुशहाली का त्यौहार हरेली पर्व क्षेत्र में परंपरागत तरीके से मनाया गया।

सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक गुलाब कमरो के दिशा निर्देश पर राज्य के पहले त्यौहार हरेली पर ग्राम पंचायत बांही के गौठान में परम्परानुसार विधिवत बैल, नागर, जुआ की पूजा-अर्चना कर ग्रामीण खेल गेड़ी, फुगड़ी, खो-खो, कबड्डी एवं झूले का आयोजन किया गया।

 इस अवसर पर सरपंच राजाराम पंडो, बाबी दास, भगमनिया, निशा, सरिता सहित विधायक प्रतिनिधि (ग्रामीण) आनंद राय, ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री मोती सिंह, उपाध्यक्ष सुनील राय, मनमोहन राय, संदीप खलखो, राघो प्रताप सिंह, दयाप्रताप, राम सिंह, सन्तोष यादव, विधायक जिला प्रतिनिधि रंजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

हरेली त्यौहार की क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए विधायक कमरो ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार  ने प्रदेश की तीज-त्यौहार की संस्कृति को पुनर्जीवित कर छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परम्परा को सहेजा है। पर्व के अवसर पर विधायक ने छत्तीसगढ़ वासियों और अन्नदाताओं के सुख-समृद्धि की कामना की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news