बालोद

हादसे रोकने विशेष अभियान
30-Jul-2022 3:57 PM
हादसे रोकने विशेष अभियान

दुर्ग-बालोद राजकीय राजमार्ग पर सडक़ के दोनों ओर लगाए रिफ्लेटर टेप-रेडियम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 30 जुलाई।
दुर्ग-बालोद राजकीय राजमार्ग पर पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर सडक़ के दोनों ओर  रिफ्लेटर टेप/रेडियम लगाया। राजकीय राजमार्ग पर सडक़ के दोनों ओर उगे अनियंत्रित पेड़ पौधों की सफाई की गई। जिला पुलिस प्रशासन बालोद द्वारा आम नागरिकों से यातायात नियमों के पालन करने अपील की गई।

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव जिला बालोद के निर्देषन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर एवं उप पुलिस अधीक्षक राजेष बांगड़े के मार्गदर्शन एवं यातायात प्रभारी  दिलेष्वर चंद्रवंषी के नेतृत्व में हमराह स्टॅाप के 28 जुलाई को खप्परवाड़ा-कचांदुर-गुण्डरदेही-पैरी-लाटाबोड़ से बालोद राजकीय राजमार्ग क्रमांक 07 में एवं झलमला-जगतरा-तार्री-भरदा-गुरूर एवं पुरूर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 930 में विषेष अभियान चलाकर सडक़ के दोनो ओर उगे अनियंत्रित पेड़-पौधों को हटाया गया, साथ ही रात्रि में वाहन चालन के समय स्पष्ट दृष्यता नहीं होने के कारण होने वाले सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सडक़ के दोनों ओर लगे पेड़-पौधों एवं अन्य वस्तुओं में रेडियम लगाया गया जिससे वाहन चालन के समय चालकों को विजिविलटी कम होने के कारण होने वाले दुर्घटनाओं से बचने एवं सडक़ों को चौड़ाई का उचित अनुमान लगाने में सहायक रिफ्लेक्टर टेप लगाया गया।

खासतौर पर रात्रि के समय होने वाले अधिकांश सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुष लगाया जा सकें। आगामी दिनों में बालोद-लोहारा मार्ग पर लो.नि.वि. बालोद एवं यातायात बालोद के द्वारा संयुक्त अभियान चलाकर सडक़ के दोनों ओर उगे अनियंत्रित झाडिय़ों को साफ-सफाई करने एवं रिफ्लेटर टेप लगाने का विषेष अभियान चलाया जाएगां। उक्त अभियान में प्रभाारी यातायात निरीक्षक  दिलेष्वर चंद्रवंषी और उनकी टीम यातायात कार्यालय बालोद के स्टॉफ प्र.आर.1630 प्रदीप यादव, प्र.आर. 459 हेमसिंह गावड़े, आर.180 अरविंद सिंह, आर.558 देवानंद दामले, आर. 72 संजीत विष्वास का विषेष योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news