बेमेतरा

नांदघाट में ट्रामा सेंटर के लिए 46 पद स्वीकृत, पौने दो करोड़ का आबंटन भी
30-Jul-2022 4:16 PM
नांदघाट में ट्रामा सेंटर के लिए 46 पद स्वीकृत, पौने दो करोड़ का आबंटन भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नांदघाट, 30 जुलाई।
राज्य सरकार ने नांदघाट में ट्रामा सेंटर खोलने के लिए अनुपूरक बजट में 46 पदों सृजन व अन्य मदों के लिए 1 करोड़ 80 लाख रुपए शामिल किया है। अनुपूरक बजट में नांदघाट ट्रामा सेंटर को शामिल करने पर संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे  से मुलाक़ात कर कॉग्रेसियो  ने धन्यवाद दिया।

इस दौरान कांग्रेस नेता विजय यादव,आरिफ बाठिया,लाला कटारे ने कहा कि  2 अक्टूबर 2021 को बेमेतरा में आयोजित कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने संसदीय सचिव व विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे के मांग पर नांदघाट में ट्रामा सेंटर खोलने की घोषणा की थी,जो आज पूर्ण होने की ओर है।

उन्होंने कहा कि संसदीय सचिव व नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे के अथक प्रयास व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दूरदर्शिता विकास की सोच से नांदघाट क्षेत्र को एक नई उड़ान मिलने से लोगों में खुशी है।
नांदघाट नेशनल हाईवे व आसपास के गांवों के केंद्र बिंदु में स्थित होने के चलते ,यहां ट्रामा सेंटर खुलने से सडक़ दुर्घटनाओं में घायलों के साथ अन्य मरीजों को सही समय पर बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया हो सकेंगी।वही ट्रामा सेंटर में विशेषज्ञ डॉक्टर,सर्जन,नर्स व अन्य हमेशा मौजूद रहेंगे।इसके अलावे यहां एमआरआई, सीटी स्कैन आदि जांच की भी सुविधा मिलेगी।ट्रामा सेंटर खुलने से निश्चित रुप से नांदघाट व आसपास के 50 गांवों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा और समय रहते मरीजों को नव जीवन प्रदान करने में यह सेंटर वरदान साबित होगा।

आतिशबाजी के दौरान सतीश मारकंडे,जनक सेन,विक्की वर्मा,रज्जू वैष्णव,जितेंद्र साहू,गोपाल साहू,विकास नाविक,आयुष ठाकुर,उमेश वैष्णव,उमेश जांगडे आदि मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news