सूरजपुर

मां महामाया फाउंडेशन और पुलिस प्रशासन की पहल
30-Jul-2022 8:09 PM
मां महामाया फाउंडेशन और पुलिस प्रशासन की पहल

  अपराधों, साइबर क्राइम से बचाव और यातायात नियमों की दी जानकारी  
करियर गाइडेंस को लेकर डीएसपी ने दिए टिप्स

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिश्रामपुर, 30 जुलाई।
बिश्रामपुर के स्नेह मिलन भवन में मां महामाया फाउंडेशन के बैनर तले स्कूली छात्रों के मानसिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग मिला, वहीं आयोजित कार्यक्रम में शासकीय और निजी स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत में महिला सेल की प्रभारी अनिता प्रभा मिंज ने छात्रों को बाल अपराध से जुड़े विषयों में जानकारी दी, साथ ही उन्होंने बच्चों को अभिव्यक्त एप के जरिए महिलाओं के प्रति अपराधों से संबंधित कानून की धाराएं, और अपने अधिकार के बारे में बताया।

दूसरे चरण में जिले के यातायात पुलिस शशि कांत मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्रों को यातायात नियमों की बारिकी और नियमों का उल्लघंन करने पर जुर्माना एवं दंड के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डीएसपी नंदनी ठाकुर ने छात्रों को करियर गाइडेंस और अपने गोल को हासिल करने के टिप्स दिए।साथ ही उन्होंने ने शिक्षा के महत्व को अपनाने और जीवन में काबिल इंसान बनने की छात्रों को नसीहत दी है।

ज्ञात हो कि मां महामाया फाउंडेशन द्वारा छात्रों को मानसिक एवं शैक्षणिक विकास के लिए मोटिवेशनल सेमिनार लगातार आयोजित कराया जा रहा है। मोटिवेशनल स्पीकर संदीप श्रीवास्तव का यह 102 सेशन है जोकि देश के कई राज्यों में बच्चों को मोटिवेट करने के बाद जिले में पहली बार आना हुआ है।इस कार्यक्रम से छात्रों को काफी लाभ मिल रहा है,जिसकी छात्रों ने सराहना की है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिले की डीएसपी नंदनी ठाकुर, महिला सेल की प्रभारी अनीता प्रभा मिंज, बिश्रामपुर थाना प्रभारी केडी बनर्जी, यातायात पुलिस से आरक्षक शशि कांत मिश्रा, साइबर सेल प्रभारी और फाउंडेशन के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news