बीजापुर

छात्रों को कराया पुलिस लाइन व थाने का भ्रमण
30-Jul-2022 9:11 PM
छात्रों को कराया पुलिस लाइन व थाने का भ्रमण

गुड टच-बैड टच सहित दी विभिन्न जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 30 जुलाई।
जिले में स्कूली बच्चों को पुलिस कार्य प्रणाली, संसाधनों से अवगत कराने के लिए मावा पुलिस केतुल अभियान के तहत्  जिले में स्थित  स्कूल के छात्र-छात्राओं को रक्षित केन्द्र एवं थाना बीजापुर का भ्रमण कराया गया। भ्रमण में छात्रों को गुड टच बैड टच, पुलिस के काम, यातायात नियम, सायबर फ्राड सहित विभिन्न जानकारी दी गई।

कक्षा 10वीं से 12 तक के छात्र -छात्राओं को रक्षित केन्द्र बीजापुर स्थित ग्रेट हॉल में जागरूकता कार्यक्रम के तहत् पुलिस की कार्य प्रणाली एवं वर्तमान व्यवस्था में पुलिस की आवश्यकता क्यो पड़ी आदि विषयों पर जानकारी दी गई।

जागरूकता कार्यक्रम के तहत् वर्तमान में होने वाले सायबर फ्राड जैसे - फिसिंग, बुलिंग, सायबर स्टाकिंग, एटीएम फ्राड, आदि कई विषयों को प्रजेंटेशन के माध्यम से बताया गया।

जिले में यातायात व्यवस्था का संचालन किस प्रकार किया जाता है, सडक़ दुर्घटना के कारण, यातायाता के संकेत, हेलमेट की आवश्यकता, को विस्तार पूर्वक इशारों एवं फ्लेक्स के माध्यम से समझाया गया। चलचित्र के माध्यम से गुड-टच बेड टच को बताया गया।

जवानों के द्वारा फिल्ड में उपयोग में आने वाले विभिन्न प्रकार के वेपन, असले की प्रदर्शनी बच्चों के लिये उत्सुकता का विषय रही । बच्चों के द्वारा हथियारों के बारे में जानना एक अलग अनुभव था । बच्चो को अभ्यास बतौर एयर गन से फायरिंग भी कराई गई, फायरिंग हेतु रक्षित केन्द्र में फायरिंग रेंज बनाया गया एवं फायरिंग रेंज के अनुशासन एवं कायदे से बच्चों को अवगत कराया गया।

बच्चों को थाना बीजापुर का भ्रमण कराया गया जिसमे आगतुको की बैठक व्यवस्था, डाटा एंट्री, वायरलेस, बंदी गृह, आदि के बारे मे बताया गया।पुलिस अधीक्षक बीजापुर आंजनेय वाष्र्णेय द्वारा स्कूली बच्चों से लाईन एवं थाना के भ्रमण व जागरूकता कार्यक्रम के संदर्भ में सभी बच्चों से फीडबैक मांगी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news