जान्जगीर-चाम्पा

आत्मानन्द स्कूल बम्हनीडीह में हरेली की बिखरी खुशियां
31-Jul-2022 2:50 PM
आत्मानन्द स्कूल बम्हनीडीह में हरेली की बिखरी खुशियां

छत्तीसगढ़ी नृत्य, गेड़ी दौड़ और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता से माहौल हुआ खुशनुमा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चाम्पा, 31 जुलाई।
छत्तीसगढ़ के पारंपरिक प्रथम त्यौहार हरेली पर्व की खुशियां कल बम्हनीडीह के स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बिखरी हुई दिखी। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई छत्तीसगढ़ी नृत्य से जहाँ सभी थिरकने से मजबूर हुए, वहीं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, गेड़ी दौड़, नारियल फेंक जैसे आयोजन से हरेली पर्व का माहौल खुशनुमा बनने के साथ रोमांच से भी भर गया। यहाँ लगाई गई छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की स्टॉल में सजे चीला, फरा, बरा, चौसेला, गुलगुला, ठेठरी, खुरमी आदि पकवानों ने सबको ललचाने के साथ मुँह में मिठास घोल दिया। विद्यालय में हरेली पर्व का उत्साह देखने लायक था।

स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बम्हनीडीह में हरेली का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। पारम्परिक तौर-तरीकों के अनुसार विद्यालय को न सिर्फ आकर्षक ढंग से सजाया गया था, अपितु माहौल को हरेलीमय बनाने विविध वाद्ययंत्रों का सहारा लिया गया। कार्यक्रम की शुरूआत छत्तीसगढ़ महतारी और गेड़ी सहित नागर आदि कृषि यंत्रों की पूजा कर की गई। इस अवसर पर अतिथिगणों ने कार्यक्रम की जमकर सराहना की।

गगन जयपुरिया सभापति जिला पंचायत, गुलाबुद्दीन खान, उपाध्यक्ष, अल्पसंख्यक प्रदेश और सरपंच मालती राजकुमार पटेल आदि ने कहा कि विद्यालय में इस तरह के भव्य आयोजन को देखकर उन्हें अपने बचपन की याद आ गई। वे भी हरेली पर्व में शामिल होकर इस उत्सव को मनाते आये हैं। आज छत्तीसगढ़ की यह परम्परा जीवित है और जगह-जगह इस तरह का आयोजन होता रहता है। स्वामी आत्मानन्द विद्यालय में हरेली पर्व का आयोजन किया जाना एक सराहनीय प्रयास है। इससे यहां पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी अपनी परम्पराओं और तीज-त्यौहारों के महत्व को भलीभंति जान व सीख पायेंगे। इसके लिए यहां के प्राचार्य को हम सभी बधाई और शुभकामनाएं देते हैं।

इस अवसर पर प्राचार्य श्रीमती श्वेता शुक्ला द्विवेदी ने कहा कि शासन द्वारा स्वामी आत्मानंद विद्यालय का संचालन गरीब और जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए किया जा रहा है। इससे निश्चित ही यहां पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल बनेगा। विद्यालय में न सिर्फ उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान की जा रही है। खेल गतिविधियों के साथ हमारे छत्तीसगढ़ की तीज-त्यौहारों को भी पारम्परिक तरीके से सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से मनाया जाता है। इसी कड़ी में हरेली उत्सव का आयोजन भी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन में जिले की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। विद्यालय स्तर पर हम सभी भी विद्यार्थियों को गुणवत्तामूलक शिक्षा देने संकल्पित है। हरेली पर्व के आयोजन में गांव के किसानों, गणमान्य नागरिकों को शॉल एवं श्री-फल के साथ सम्मान भी किया गया। प्राचार्य श्रीमती श्वेता द्विवेदी द्वारा छत्तीसगढ़ी गीत नदिया तीर के पटवा भाजी सहित विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सरगुजा नाचे सहित अन्य गीतों ने सभी को थिरकने के लिए विवश भी किया। अतिथियों ने गेड़ी, नारियल फेंककर प्रतियोगिताओं में शामिल होकर कार्यक्रम का आनंद लिया, वहीं छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद भी लिया। सभी ने विद्यालय के इस आयोजन की जमकर प्रशंसा की।

कार्यक्रम में चेतन महंत, भगवानदीन पटेल, आलोक अग्रवाल ,सोनू जायसवाल, पवन केशरवानी ,मोहन डड़सेना सहित गणमान्य नागरिकगण और विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन श्वेता दयलानी व गोविंद सूर्यवंशी ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news