जान्जगीर-चाम्पा

शिविर में निशुल्क उपचार, मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं बचाव की जानकारी दी
31-Jul-2022 2:59 PM
शिविर में निशुल्क उपचार, मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं बचाव की जानकारी दी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर चाम्पा/ डभरा, 31 जुलाई।
जांजगीर-चांपा जिले के डभरा नगर पंचायत अंतर्गत केनाभांठा में  कैंप के दौरान डेंगू से बचाव से संबंधित स्वास्थ्य शिक्षा के बारे में जानकारी दी गई।
 डॉ. संतोष पटेल ने बताया कि भारत में हर साल डेंगू के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है और इनमें से कुछ की तो मृत्यु तक हो जाती है। डेंगू के बुखार को हड्डी तोड़ बुखार के नाम से भी जाना जाता है जो स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होता है। मच्छर के द्वारा संचारित होने वाला यह बुखार कभी-कभी घातक भी सिद्ध होता है। इसके तीव्र लक्षण कभी-कभी कुछ समय बाद देखे या महसूस किए जाते हैं, हालांकि यदि इनकी समय पर पहचान कर ली जाये तब इससे बचाव या उपचार करने में मदद भी मिल सकती है। अक्सर डेंगू के लक्षण सामान्य फ्लू या वायरल बुखार से मिलते जुलते लगते हैं, इसलिए निम्न लक्षणों के आधार पर इनकी पहचान कर ली जानी चाहिए और सही पहचान के लिए तुरंत एक ब्लड टेस्ट करवा लेना चाहिए ।

डभरा नगर पंचायत अंतर्गत केनाभांठा  में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत हुए कैप्म में रहवासियों का निशुल्क इलाज एवं दवाई वितरण के साथ-साथ मौसमी बीमारी से लडऩे एवं उसके बचाव से संबंधित जानकारी भी दी गई। जिसमें कुल 93 मरीजों का निशुल्क उपचार एवं दवाई वितरण व 23 मरीजो का नि:शुल्क लैब जाँच एक मरीज का निशुल्क ईसीजी जाँच किया गया।

शिविर में डॉ संतोष पटेल,जिला समन्वयक हुमेश जायसवाल , एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर काजल साहू, लैब टेक्नीशियन राकेश देवांगन, फार्मासिस्ट मोहन सोनी, एएनएम सुमनलता कटकवार, चालाक रामनारायण वैष्णव  के साथ बीमाधर पटेल, कलावती, गंगा बाई, सधीन बाई, मीना पटेल, प्रेमलता पटेल डाली पटेल , नीता पटेल, देव मति पटेल, चंद्रशेखर पटेल , तामसिंग नायक , सरोज नायक  सहित कई स्कूल छात्र छात्राए मौजूद रहे।


सामान्य रूप से देखे जाने वाले डेंगू के लक्षण-
मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, शरीर पर पडऩे वाले लाल निशान जो थोड़े समय बाद ठीक होने के बाद पुन: वापस भी आ जाते हैं, तेज़ बुखार, बहुत तेज़ सिर दर्द, आँखों के पीछे दर्द, उल्टी आना और चक्कर महसूस होना।
यदि आप इनमें से कोई भी लक्षण महसूस करते हैं तब तुरंत सलाह के लिए डॉक्टर के पास जाएँ और आवश्यक इलाज शुरू करवा दें। केवल एक अच्छा डॉक्टर ही डेंगू से बचाव के हेल्दी उपाय  के बारे में आपको बता सकता है। जैसे कहा भी कहा गया है कि उपाय की तुलना में बचाव अधिक अच्छा होता है, तो आइये देखते हैं कि कैसे डेंगू इन्फेक्शन से बचा जा सकता है और इस बीमारी से बचाव करते हुए एक हेल्दी लाइफस्टाल को जिया जा सकता है।
डेंगू से बचाव के उपाय-
स्वच्छता में ही भगवान बसते हैं:
अपने रहने की जगह और उसके आस पास के इलाकों में सम्पूर्ण स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए। अपने आसपास की जगहों को साफ करके रखने से आप मच्छरों को सरलता से दूर रख सकते हैं।
पानी को किसी जगह इकठ्ठा न होने दें:
किसी जगह पर रुके हुए पानी में मच्छर पनप सकते हैं और इसी से डेंगू भी फैल सकता है। जिन बर्तनों का लंबे समय तक इस्तेमाल नहीं होना हो उनमें रखे हुए पानी को नियमित रूप से बदलते रहें । गमलों के पानी को हर हफ्ते बदलते रहें। मेनहोल, सेप्टिक टैंक, रुकी हुई नालियाँ और कुएं आदि जगहों को नियमित रूप से चेक करते रहें।
मच्छर मारने वाली मशीन और जाली का उपयोग :
मच्छरों से बचाव के लिए सबसे पहले तो जब भी आप घर से बाहर जाएँ मच्छर से बचाव वाली क्रीम का उपयोग करें और सोने से पहले मच्छरदानी को अच्छी तरह से सेट कर लें।
प्रारम्भिक लक्षणों को अनदेखा न करें:
यदि आप यहाँ बताए गए किसी भी लक्षण को देखते हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और बताए गए उपचार का  निर्देशानुसार पालन करें। और अगर बुखार तेज हो और घर में आप ठीक नहीं हो पा रहे हो तब की स्थिति में आपको तत्काल अपने नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र या जिला अस्पताल में जाकर अपना उपचार कराना चाहिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news