बलौदा बाजार

सूने मकान व दुपहिया के अलावा भारी वाहनों से डीजल चोरी का गिरोह भी सक्रिय
31-Jul-2022 4:03 PM
सूने मकान व दुपहिया के अलावा भारी वाहनों से डीजल चोरी का गिरोह भी सक्रिय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 31 जुलाई। 
जिला के विभिन्न स्थानों पर लगातार बढ़ती चोरी की वारदातों से लोगों में दहशत है।
बताया जाता है कि पुलिस एक दो मामलों में किसी तरह चोरों तक पहुंचने में कामयाब होती है तब तक अज्ञात चोर व अन्य वारदातों को अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते हैं खेत खलिहान सूने मकान व दोपहिया चोरी के अलावा भारी वाहनों से डीजल चोरी का गिरोह भी सक्रिय है ।

सूने घर से जेवरात व नगदी चोरी
थाना सिमगा पुलिस सहायता केंद्र हद वन अंतर्गत ग्राम धोधा के एक सूने घर में अज्ञात चोरों ने धावा मारकर सोने-चांदी के जेवरात व नगद कुल 370000 को पार कर दिया प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस द्वारा भादवि की धारा 380 457 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है इसके अलावा पुलिस द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर इसकी सूचना सिमगा न्यायालय में भी दी गई

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी श्रीमती कुंतीबाई पति तुलसी राम साहू 55 वर्ष धूमधाम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पति बिलासपुर में रेलवे में नौकरी करते हैं प्रार्थी लगभग 12:00 20 दिनों से बिलासपुर गई हुई थी ग्राम धोधा के मकान में उसकी मां थी जो 28 जुलाई को घर में ताला लगाकर हरेली त्यौहार पर प्रार्थी के पास बिलासपुर आ गई थी ग्राम धोधा के मकान में कोई नहीं था 29 जुलाई को सुबह घर आने पर देखा कि घर के छत से चढक़र 3 कमरा व अलमारी के ताला को तोडक़र अलमारी में रखे सोने के जेवरात एक नग हार 11 नगला के 20 नग गेहूं दाने का मामला 1 नग मंगलसूत्र पांच बत्ती की माला एक जोड़ी लटकन लगभग 80 ग्राम एवं चांदी 20 नग सिक्का 10 -10 ग्राम 4 जोड़ी पायल एक नगरधन एक जोड़ी लगभग 1 किलोग्राम तथा नगद ?30000 समेत कुल 370000 के अलावा घर का पर्ची को अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।

निर्माणाधीन पानी टंकी से निर्माण सामग्री की चोरी
प्रार्थी देवकर्ण दास महंत 32 साल निवासी सरवानी बारद्वाज जिला जांजगीर चांपा में थाना बिलाईगढ़ में शिकायत दर्ज कराई है कि ग्राम पंचायत पवनी में शासन की योजना के तहत पानी टंकी निर्माण कार्य हो रहा है प्रार्थी सुपरवाइजर का कार्य करता है लेवा डबरी तालाब के पास ठेकेदार कंपनी का शुभम गोल्ड सरिया 10.12.16. एमएम की सरिया 26 जुलाई को ला कर रखा था साइट पर चंदर गुप्ता नामक व्यक्ति था साइड में सरिया सीमेंट गिट्टी भी दम था जिन्हें रखने के पश्चात प्रार्थी सोने चला गया 27 जुलाई की सुबह साइड आने पर चंदर गुप्ता चोरी के संबंध में जानकारी दिया जहां अज्ञात चोरों ने सरिया तीन बंडल कीमत ?10000 समेत रखे 2 नग शटरिंग चैनल कीमत 4000 एवं मोबाइल 4000 समेत कुल 18000 चोरी कर लिया गया आसपास पता सादगी के दौरान चोरी गए समान गांव के ही एक व्यक्ति के मकान के बाड़ी में रखा हुआ पाए जाने के पश्चात प्रार्थी ने इसकी सूचना थाने में दी जिस पर धारा 379 भादवि की धारा विवेचना किया जा रहा है.

बोर बाड़ी के मकान से 6 लीटर डीजल की चोरी
ग्राम देवरी निवासी कृषक गंगा प्रसाद चंद्राकर 74 वर्ष ने थाना पलारी में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 26 जुलाई को सुबह करीब 11 बजे अपने बोर बाड़ी स्थित मकान में कृषि कार्य हेतु 20-20 मीटर के प्लास्टिक जैरी कैन में 60 लीटर डीजल रखकर कमरे के दरवाजे में ताला लगाकर लगा दिया था 27 जुलाई की सुबह खेत पहुंचने पर दरवाजे की सांकल टूटी हुई मिली वही कमरे के अंदर रखा 60 लीटर डीजल व ट्रैक्टर के लोहे का जैक जैक राँड कुल कीमत 7000 अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया प्रार्थी की शिकायत कर पाता भी की धारा 380 चार्ज बात कर विवेचना किया जा रहा है.

ट्रेलर के टैंक से डीजल चोरी
अज्ञात चोर के आतंक से भारी वाहन चालक भी परेशान है ऐसा ही एक मामला खरतोरा नाका थाना पलारी के पास स्थित है पेट्रोल पंप में घटित हुई जिसमें अज्ञात चोर ने वाहन के डीजल टैंक का ताला तोडक़र उससे करीब 150 लीटर डीजल चोरी कर लिया इस मामले में प्रार्थी सितेश त्रिवेदी ने थाना पलारी में दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि वह वाहन चालक है जो अपने वाहन क्रमांक सीजी 04 एल एफ 4515 को 25 जुलाई को रवान अंबुजा सीमेंट फैक्ट्री से सीमेंट लोड कराकर खरतोरा नाका सत्यम फ्यूल्स पेट्रोल पंप में 26 जुलाई की सुबह 7:00 बजे खड़ा किया था प्रार्थी दूसरी वाहन लेने रायपुर गया हुआ था 27 जुलाई की सुबह 9:00 बजे पेट्रोल पंप के कर्मचारी ने प्रार्थी को फोन कर बताया कि उसे ट्रक की डीजल टंकी का ढक्कन खुला हुआ है जिसमें से कोई अज्ञात चोर डीजल को चोरी कर ले गया है प्रार्थी के अनुसार टैंक से लगभग 150 लीटर डीजल कीमत 14316 रुपए चोरी कर लिया गया है.

बाइक पार
ग्राम रानीजरौद निवासी एक व्यक्ति की बाइक उस दौरान पार हो गई जब वह मोटरसाइकिल बाजार के समीप रखकर सब्जी खरीदने गया हुआ था इस संबंध में प्रार्थी बुधारू पात्रे ने थाना सुहेला में दर्ज शिकायत में उल्लेख किया है कि वह 26 जुलाई की शाम करीब 6:00 बजे अपने ग्राम रानीजरौद से अपनी मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस क्रमांक सीजी 04 के पी 0350 से सब्जी खरीदने सुवेला बाजार गया था सुबह ला के मछली बाजार के पास बाइक को खड़ी कर वह हैंडल लॉक कर सब्जी खरीदने बाजार के अंदर गया था सब्जी खरीद कर शाम 7:10 पर लौटने पर बाइक गायब मिली आसपास पतासाजी की के पश्चात थाना में दर्ज शिकायत पर धारा 379 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news