सूरजपुर

मुख्यमार्ग तक सडक़ नहीं, विधायक ने तीन किमी पैदल चलकर आनंदपुर का किया भ्रमण, तत्काल सडक़ निर्माण की घोषणा
31-Jul-2022 4:05 PM
मुख्यमार्ग तक सडक़ नहीं,  विधायक ने तीन किमी पैदल चलकर आनंदपुर का किया भ्रमण, तत्काल सडक़ निर्माण की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
ओडग़ी, 31 जुलाई।
बीते दिनों ब्लाक मुख्यालय ओडग़ी से महज 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत आनंदपुर के पंडो पारा इमलीपारा व बहेराडाड में सडक़ नहीं होने पर राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पंडो जनजाति के मरीजों को खाट पर ढोकर ले जाने के लिए मजबूर थे। जिस समस्या को लेकर ‘छत्तीसगढ़’ने प्रमुखता से उजागर किया था। समस्या उजागर होते ही शासन प्रशासन समेत आला अधिकारी हरक़त में आ गए।

 ग्राम पंचायत आनंदपुर के इमलीपारा की पंडो जनजाति महिला सोनकुवंर पंडो पति बृजलाल पंडो उम्र लगभग 30 को अपने घर पर सर्प ने फूंक मार दिया था जिससे महिला बेहोश हो गई थी पारा में सडक़ नहीं होने के कारण उसे बेहोशी हालत में खाट पर परिजन ढोकर लगभग तीन किलोमीटर चलकर पहुंच मार्ग पर लाया गया था  फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओडग़ी ले जाया गया तब कहीं जाकर महिला की जान बची थी। यह पंडो बहुमूल्य पारा बरसात के समय नर्क से भी बतर हो जाता है।

भटगांव के क्षेत्रीय विधायक संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ग्राम पंचायत आनंदपुर के इमलीपारा व बहेराडाड में लगभग तीन किलोमीटर पैदल चलकर भ्रमण किए और तत्काल फैसला लेते हुए उनके द्वारा सडक़ निर्माण के लिए  तत्काल घोषणा किया गया जिसको लेकर ग्रामीणों में हर्ष का माहौल व्याप्त है।

इस मौके पर गौतम कुशवाहा अध्यक्ष ब्लांक कांग्रेस कमेटी , मनिहारी लाल पैकरा अध्यक्ष ज.पं. , शिवबालक यादव उपाध्यक्ष जप , लवकेश गुर्जर महामंत्री, चन्द्रभान राजवाड़े , हिमेंद्र गुर्जर अध्यक्ष युवा कांग्रेस, रामकुमार बंछोर  राजेश साहू, बसंत लाल पंडो, रामकुमार राजवाड़े, राजधानी राजवाड़े समेत ग्रामीण जन उपस्थित रहे। ग्रामीणों इस समस्या के समाधान के लिए पूरी इलेक्ट्रॉनिक व प्रिन्ट मीडिया और शासन प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news