बलरामपुर

एएसआई ने युवक को पीटा, वीडियो फैला, एसपी ने कहा-होगी कार्रवाई
31-Jul-2022 7:55 PM
एएसआई ने युवक को पीटा, वीडियो फैला, एसपी ने कहा-होगी कार्रवाई

एनीकट की ओर से आने-जाने पर भडक़ गए थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 31 जुलाई।
रविवार को रामानुजगंज एवं झारखंड के गोदरमाना में भी साप्ताहिक बाजार लगता है। एनीकट से आने-जाने वालों को एएसआई रोक रहे थे। इसी दौरान एक युवक को पहले जमीन पर पटक कर पैरों से मारा, उसके बाद करीब 50 मीटर घसीटते हुए छत्तीसगढ़ की ओर लाए। जिसके बाद एक कांस्टेबल की मदद से उसे धक्का देते हुए बाइक में बिठाकर थाना ले जाने की धमकी देते हुए थाना की ओर ले गए। इस दौरान युवक लहूलुहान हो गया था।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि वीडियो मिल गया है, रिपोर्ट मंगाई गई है, कार्रवाई होगी।

गौरतलब है कि रविवार साप्ताहिक बाजार के दिन रामानुजगंज एवं झारखंड के गोदरमाना में भी साप्ताहिक बाजार लगता है। इस दिन हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है, परंतु बरसात के समय में एनीकट का गेट बंद कर दिया जाता है।

इस बार वर्षा नहीं होने कारण एनीकट के ऊपर से पानी नहीं जा रहा है, जिस कारण लोग आना-जाना आज कर रहे थे। बताया जाता है कि इसी दौरान 4 बजे करीब एएसआई द्वारा लोगों को रोके जाने लगा। इस दौरान लोगों की भीड़ बढ़ती जा रही थी, जिसके बाद मौके पर एएसआई टिकेश्वर यादव कुछ जवानों के साथ पहुंचे और उनका गुस्सा एक युवक पर टूट पड़ा। पहले तो युवक को पैरों से मारा, उसके बाद करीब 50 मीटर घसीटते हुए उसे थाना ले जाने की धमकी देते हुए ले गए, इस दौरान युवक लहूलुहान हो गया था।

रोके जाने का कारण पूछा तो एएसआई हो गए आग बबूला
पुलिस के द्वारा एनीकट पर लोगों को रोका गया तो काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई। उसी दौरान एक युवक जो बताया जा रहा था कि नशे में धुत था, उसने रोके जाने का कारण पूछा तो यह एएसआई को नागवार गुजरा। भीड़ के बीच से उसका हाथ खींच कर पहले जमीन पर पटका, उसके बाद पैरों से मारते हुए घसीट कर उसे ले जाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news