जशपुर

जशपुर एसपी ने संघर्ष बयां कर बताया-पिता स्टेशन में कुली थे और 9 साल में अनाथ होने पर मुस्लिम परिवार ने पाला
31-Jul-2022 8:11 PM
जशपुर एसपी ने संघर्ष बयां कर बताया-पिता स्टेशन में कुली थे और 9 साल में अनाथ होने पर मुस्लिम परिवार ने पाला

   साईंटांगर टोली पहुंचकर शिक्षा पर जोर देते हुए बेहतर समाज के लिए जागरूक किया  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 31 जुलाई।
जिले के झारखंड सीमावर्ती क्षेत्र लोदाम चौकी से लगा साईंटांगर टोली में रविवार को चलित थाना का आयोजन किया गया था। उक्त आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि जिले के नवपदस्थ एसपी डी रविशंकर उपस्थित हुए।

उन्होंने चलित थाना में आए स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए ईमानदारी से जीवन जीने और बच्चों को अधिक से अधिक शिक्षित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा, विपरीत परिस्थितियों में भी आप ईमानदारी से मेहनत करें आपको सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने अपनी पिता की जीवनी बताते हुए स्थानीय लोगों को जीवन के संघर्ष और संघर्ष से मिली सफलता के बारे में बताया।

नागपुर स्टेशन में थे कुली
सीमावर्ती क्षेत्र साईंटांगरटोली मुस्लिम बाहुल्य इलाका है। चलित थाना में भी मुस्लिम समुदाय के पुरूष, महिलाएं और बच्चे अधिक संख्या में उपस्थित थे। नवपदस्थ एसपी डी. रविशंकर ने बताया कि उनके पिता डीवीएस मूर्ति नागपुर रेलवे स्टेशन में कुली थे। बचपन में 9 वर्ष की उम्र में वे अनाथ हो गए थे। मां और पिता दोनों की मृत्यु हो गई थी, तब एक मुस्लिम परिवार ने पिता को पाला था। मुस्लिम परिवार के घर में रहकर ही पिता ने अपनी पढ़ाई की, फिर रेलवे में कर्मचारी बनकर नौकरी की।

शिक्षा पर जोर दें
एसपी रविशंकर ने कहा, बच्चे भगवान का वरदान हैं। उन्हें न डांटे। उनके साथ प्यार से पेश आएं और उन्हें समझाने की कोशिश करें। उन्हें शिक्षा की क्षेत्र में आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने शिक्षा को महत्व दिया था इसलिए उनके चार भाईयों में एक भाई बैंक से डीजीएम के पद से रिटायर हुए हैं। एक एयरपोर्ट ऑफिसर हैं। और एक का निधन हो गया। और एक वे स्वयं इंजीनियरिंग करने के बाद पुलिस की नौकरी में बतौर एसपी कार्यरत हैं।

नशा से दूर रहने की सलाह
पुलिस द्वारा लोदाम स्थित सांईटांगरटोली में चलित थाना कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के नवपदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी. रविशंकर ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। नवपदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने जीवन के संघर्षों एवं बचपन के मार्मिक अनुभवों के बारे में उपस्थित आम जनता से संबोधित करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी ईमानदारी के रास्ते पर चलते हुए  शिक्षा के बल पर आगे ब?ना चाहिए, युवा वर्ग को नशे से दूर रहना चाहिए, आम जनता को पुलिस का सहयोग करना चाहिए ताकि बदमाशों का मुकाबला सख्ती से किया जा सके।

अपराध से बचने की सलाह
अपराधी किस्म के लोगों की जानकारी पुलिस को देने कहा गया।  साइबर की पाठशाला, एटीएम फ्राड, धोखाधड़ी, फेसबुक इस्टाग्राम, मानव तस्करी आदि से बचने, दूर रहने की समझाईश दी गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमेशा ईमानदारी का रास्ता चुनना है। पहली मुलाकात है आगे में मिलते रहते रहेंगे। लोदाम संवेदनशील ग्राम है झारखण्ड राज्य की सीमा से लगा हुआ है, दोनों राज्यों के नागरिकों का आना-जाना लगा रहता है। स्थानीय पुलिस को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता होती है।

उक्त कार्यक्रम में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर आरएस परिहार, मुस्लिम समाज के सदर महबूब अंसारी, थाना प्रभारी जशपुर निरीक्षक रविशंकर तिवारी सहित बड़ी संख्या में महिला, पुरूष बच्चे उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news