सुकमा

रेगडग़ट्टा के ग्रामीणों की हो रही नियमित जांच
31-Jul-2022 9:56 PM
रेगडग़ट्टा के ग्रामीणों की हो रही नियमित जांच

16 मरीजों को बेहतर इलाज के लिए लाया जिला अस्पताल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 31 जुलाई।
जिले के कोंटा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित रेगडग़ट्टा के ग्रामीणों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन सुकमा संकल्पित होकर कार्य कर रहा है। कलेक्टर हरिस. एस के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य अमला नदी नाले और दुर्गम रास्तों को पार करते हुए रेगडग़ट्टा ग्रामवासियों तक चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित कर रहे हैं। लगभग 850 लोगों की जनसंख्या वाले ग्राम रेगडग़ट्टा के साथ ही आश्रित ग्राम मुसलमडग़ु और एलारमडग़ु में नियमित रुप से जांच शिविर लगाकर ग्रामीणों की रक्त जांच की जा रही है। 28 जुलाई को रेगडग़ट्टा में रक्त जांच के सैंपल की रिपोर्ट आने पर विगत दिवस देर शाम 16 ग्रामीणों को बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में दाखिल किया गया है।

लखमा ने दूरभाष से मरीजों का कुशलक्षेम जाना, बेहतर इलाज के निर्देश
प्रदेश के उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने जिला चिकित्सालय में भर्ती रेगडग़ट्टा के ग्रामीणों से दूरभाष से व्यक्तिगत रुप से उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यशवंत ध्रुव से सभी मरीजों की वर्तमान परिस्थिति की जानकारी ली और बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ साहू ने ग्रामीणों से भेंट की और सभी मरीजों को बेहतर इलाज के लिए आश्वस्त किया।

ज्ञात हो कि रेगडग़ट्टा के ग्रामीणों को लगातार शरीर में सूजन की षिकायत थी। बीते 3 वर्षों में सूजन की वजह से कई ग्रामीणों की मौत की जानकारी भी मिली। इसे देखते हुए कलेक्टर  हरिस.एस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य विभाग को नियमित जांच शिविर लगाने के निर्देश दिए।

बीएमओ कोण्टा डॉ. डीपेश चन्द्राकर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित रुप से रेगडग़ट्टा सहित आश्रित गांव के लोगों का भी जांच किया जा रहा है। नदी नाले और दुर्गम रास्तों को पार जांच दल द्वारा मौके पर ग्रामीणों का रक्त सैंपल लिया गया और अन्य जांच भी की गई। इसके साथ ही स्वास्थ्य दल द्वारा ग्रामवासियों को मच्छरदानी भी वितरित की जा रही है।

सीएमएचओ डॉ. यशवंत ध्रुव ने बताया कि लगातार चार दिनों से स्वास्थ्य अमला नक्सल प्रभावित क्षेत्र रेगडगट्टा गांव पहुँच कर जांच कर रहा हैं। विगत दिवस 16 ग्रामीणों को उचित उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जिनका उपचार जारी है। सभी मरीजों के रक्त जांच में यूरिक एसिड की मात्रा सामनी से थोड़ी अधिक पाई गई है, मरीजों की स्थिति सामान्य है। सोमवार को जगदलपुर से विशेष मेडिकल टीम रेगडग़ट्टा के ग्रामीणों का जांच करेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news