दन्तेवाड़ा

अधिशासी निदेशक आर. गोविन्दराजन के सेवानिवृत्त होने पर दी विदाई
31-Jul-2022 9:57 PM
अधिशासी निदेशक आर. गोविन्दराजन के सेवानिवृत्त होने पर दी विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल/बचेली, 31 जुलाई। 
एनएमडीसी किरन्दुल में अधिशासी निर्देशक आर गोविन्दराजन के सेवानिवृत्त होने पर रविवार को विदाई दी गई। सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पुष्पगुच्छ देकर उनको विदाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । इनके सेवा काल में किये गए कार्यों की सहराना करते हुए अपने यादगार पलों को याद किया गया।

एनएमडीसी में उनकी प्रथम नियुक्ति वर्ष 1998 में सिविल उपप्रबंधक के पद पर बचेली परियोजना में हुई थी। उन्हें कोयोम्बटूर के यूनिवसीटी ऑफ मद्रास आईटी से सिविल विषय में बी ई डिग्री प्राप्त है। वर्ष 2007 में बचेली से किरन्दुल एंव 2015 में किरन्दुल से हैदराबाद स्थानातरित हुए। 31 दिसम्बर 2019 को किरन्दुल परियोजना में महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण किया। अब वे वर्तमान में अधिशासी निदेशक के पद पर रहते सेवानिवृत्त हुए।

उनके कुशल में नेतृत्व का ही परिणाम रहा कि परियोजना ने लौह अयस्क के उत्पादन में नए कीर्तिमान स्थापित किये। साथ ही आस-पास के क्षेत्रों के लोगो के विकास में उन्होने महती भूमिका निभाई। किरन्दुल में कई विकासत्मक व सीएसआर कार्यो के लिए ऑवार्ड भी प्राप्त हुये।

इनके सेवानिवृत्त पर मुख्य महाप्रबंधक विनय कुमार, महाप्रबंधक एसबी सिंह, आर राजकुमार, एसके कोचर, उपमहाप्रबंधक बी के माधव, सहित विभागाध्यक्षों, श्रम संध पदाधिकारियों, ऑफिसर्स एसोसिएशन व एसटी एससी कर्मचारी कल्याण संध एंव अन्य के द्वारा उन्हें विदाई दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news