गरियाबंद

तीसरे सावन सोमवार को हर-हर महादेव से गूंजा भूतेश्वरनाथ धाम
01-Aug-2022 8:12 PM
तीसरे सावन सोमवार को हर-हर महादेव से गूंजा भूतेश्वरनाथ धाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 1 अगस्त।
श्रावण मास के तीसरे सोमवार को बोलबम से भूतेश्वरनाथ मन्दिर परिसर  गूंज उठा। शिव भक्तों द्वारा  जलाभिषेक करने  भूतेश्वर नाथ पहुंचे  कांवरियों के आने से नगर केसरिया रंग से पट गया।श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई थी. कतार में लगी महिलाएं जहां शिव नाच गा रही थी, मौका था बाबा की नगरी भूतेश्वरनाथ धाम जाने का. सावन के तीसरे सोमवार को संकल्पित जल लेकर हजारो की सँख्या में भुतेश्वरनाथ पहुँच जलाभिषेक किए।

गरियाबंद के युवाओं की मित्रमंडली ने सुबह भांडरे का आयोजन किया वही शाम में लाइटिंग से पूरे शिवलिंग को सरोबर किया और साथ ही डीजे? से पूरे शिवालय में भक्तिमय संगीत का कार्यक्रम रखा गया।

भोलेनाथ की बारात में शामिल हुए हज़ारों कावारिए बारतियो के साथ शंकर पार्वती के वेशभूषा धारण किए शिवभक्तों की टोली बारात ऐसी जैसे सच में भोलेनाथ अपनी बारात ले कर चल रहे हो हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शिवभक्त कावरिय अलग अलग अन्दाज़ में अपने भोलेनाथ से मिलने पहुँच रहे है , रविवार को छत्तिशगढ के अलावा पड़ोसी राज्य ओड?िशा से भी श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए आए थे।

सैकड़ों किलोमीटर दूर से पैदल यात्रा कर के आए श्रधालुओं को किसी प्रकार की दिक़्क़त ना हो,काँवरियो की भारी भीड़ को देखते ही पुलिस अधीक्षक जेआर ठाकुर ने खुद संभला मोर्चा रविवार को दोपहर बाद से ही यहां कांवरियों का जमावड़ा लगना शुरू हुआ तो रात होते-होते शंकर की इस पावन नगरी में हजारों कावंरियों का सैलाब उमड़ पड़ा। आज सुबह से ही बोल बम का नारा लगाते हजारों कांवरिए जलाभिषेक के लिए टूट पड़े। कांवरियों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही थी। दूसरी ओर स्थानीय श्रद्धालुओं का भी रेला निकल पड़ा। पूरा भूतेश्वर नाथ धाम हर-हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा। अपार श्रध्दालुओं की भीड़ को देखते हुए  पुलिस अधीक्षक जेआरठाकुर ने खुद कमान संभला और पुलिस के बल के साथ महिला पुलिसकर्मी को पहले से तैनात कर दिया गया था। सैकड़ों पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं के सैलाब को संभालने में जुटे रहे। सोमवार को दिनभर बाबा धाम में शिवभक्तों का जलाभिषेक करने के लिए तांता लगा रहेगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news