बलौदा बाजार

जिला निर्माण के 10 साल बाद भी नहीं हो सकी पारागांव-देवरी मार्ग की मरम्मत
01-Aug-2022 8:15 PM
जिला निर्माण के 10 साल बाद भी नहीं हो सकी पारागांव-देवरी मार्ग की मरम्मत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार,  1 अगस्त।
करही बाजार क्षेत्र में पारा गांव से देवरी मार्ग दुर्दशा का शिकार है, 5 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर लोगों को आवागमन में अत्यधिक सुविधाजनक परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है 

वर्षा काल में सडक़ पर गड्ढे व कीचड़ की वजह से कई बार आवागमन भी बाधित हो जाता है जिला निर्माण के 10 वर्ष से ग्रामीण इसके जीणोद्धार की आस लगाए बैठे हैं परंतु जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों उदासीनता के चलते आज भी इसका निर्माण नहीं हो पाया है 

विदित हो कि बारिश के दौरान पारागांव देवरी मार्ग की स्थिति पैदल चलने लायक भी नहीं रहती है पूरे मार्ग में कीचड़ परसा रहता है वहीं सडक़ पर बने गड्ढे गड्ढे जानलेवा गड्ढे में अक्सर दोपहिया सवार गिरकर चोटिल होते हैं मार्ग में पडऩे वाले छोटे-छोटे फूल कम बारिश में भी जलमग्न हो जाते हैं जिससे आवागमन अवरुद्ध हो जाता है 

इसी मार्ग पर जमुनइया नाला का रास्ता भी स्थित है जिसमें पुल निर्माण की मांग वर्षो से ग्रामीणों व छात्र-छात्राओं द्वारा किया जा रहा है इसके बावजूद इस और आज तक सकारात्मक पहल नहीं किया गया है ग्रामीणों द्वारा प्रशासन से उक्त मार्ग के जोड़ों जीणोद्धार के अलावा जमुनइया नाला रखता में पुल निर्माण की मांग की गई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news