बस्तर

जैन ने मंडई एवं खेल मेला के लिए चोकावाडा पंचायत को सौंपा दो लाख का चेक
01-Aug-2022 9:44 PM
जैन ने मंडई एवं खेल मेला के लिए चोकावाडा पंचायत को सौंपा दो लाख का चेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 1 अगस्त।
संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने ग्राम पंचायत चोकावाडा को मेला मंडई के आयोजन के लिए नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन के सीएसआर मद के तहत क्षेत्रीय विकास मद से मंडई एवं मेला के आयोजन के लिए 1 लाख रुपए एवं खेलों के आयोजन के लिए 1 लाख रुपए का चेक प्रदान किया।

इस अवसर पर रेखचंद जैन ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आदिवासी संस्कृति और मान्यताओं को सुदृढ़ करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं, उनके निर्देश पर ही नगरनार स्टील प्लांट का निर्माण करने वाली कंपनी नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन ने अपने सीएसआर मद सभी प्रभावित ग्राम पंचायतों को मेला एवं मंडई तथा खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन के लिए राशि उपलब्ध करवा रही है।

उन्होंने कहा कि बस्तर में ग्राम देवी देवताओं एवं मेला मंडई का अपना विशेष महत्व है, हमारी सरकार आदिवासी संस्कृति एवं सभ्यता तथा मान्यताओं को सुदृढ़ करने के लिए लगातार कार्य कर रही है तथा इस हेतु राशि उपलब्ध करवा रही है।
 
युवाओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए खेल मेले का आयोजन भी सभी प्रभावित पंचायतों में किया जाना है जिसके लिए एक लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया है।

इस अवसर पर सरपंच बैधनाथ नाग, उप सरपंच डमरूधर बघेल,पंच पूरन ,पंच बुच्चू विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा वरिष्ठ नेता विक्की निषाद समेत ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news