सुकमा

सुकमा में राज्य जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा शुरू, 120 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा
01-Aug-2022 10:06 PM
सुकमा में राज्य जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा शुरू, 120 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

कलेक्टर-एएसपी की जोड़ी ने नपा अध्यक्ष-वरिष्ठ नागरिक के साथ खेला उद्घाटन मैच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सुकमा, 1 अगस्त।
आज जिला मुख्यालय स्थित नव निर्मित कवासी हड़मा इंडोर स्टेडियम में छत्तीसगढ़ राज्य 21वीं जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। सुकमा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित  इस प्रतियोगिता में बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, बीजापुर, जगदलपुर, दंतेवाड़ा तथा अन्य जिलों से चयनित बैडमिंटन खिलाड़ी अंडर 19 आयु वर्ग में भाग ले रहे हैं।

 5 अगस्त तक चलने वाले इस स्पर्धा के अंतर्गत एकल एवं युगल मैच आयोजित किया जाएगा, जिसमें करीब 120 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। उद्घाटन मैच जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष जगन्नाथ साहू, एवं वरिष्ठ नागरिक कवासी बोंके की टीम ने कलेक्टर हरिस एस. एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल के साथ खेलकर खिलाडिय़ों का उत्साह बढ़ाया।

सुकमा नगरपालिका अध्यक्ष, एवं  सुकमा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष  जगन्नाथ साहू ने विभिन्न जिलों से आए खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर मिलना इस बात का प्रमाण है कि सुकमा में खेलों को बढ़ावा देने के लिए बेहतर प्रयास किए जा रहे है।

उन्होंने खिलाडिय़ों का मनोबल बढ़ाया और कहा कि आप जैसी सोच सुकमा को लेकर रखते है, सुकमा उसके विपरीत है, अब यहां युवा खेलों में जिले का नाम रोशन कर रहे हंै। आप सभी खिलाड़ी सुकमा के इस बदलते स्वरूप को जरूर अपने परिजनों, मित्रों के साथ साझा करिएगा।

कलेक्टर हरिस एस. ने उद्घाटन समारोह के अवसर पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि सुकमा जिले में खेलों को प्रोत्साहित करने के साथ ही यहां के युवाओं को खेलों में बेहतर प्रशिक्षण देकर उनके हुनर को तराशा जा रहा है। खेलों को प्रोत्साहन मिलने और खिलाडिय़ों को बहते अवसर प्रदान होने से युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ेगी। उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को स्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news