बिलासपुर

अचानकमार के जंगल में छिपे थे हत्यारोपी, एक बालिग सहित 3 को पुलिस ने पकड़ा
02-Aug-2022 12:50 PM
अचानकमार के जंगल में छिपे थे हत्यारोपी, एक बालिग सहित 3 को पुलिस ने पकड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 2 अगस्त।
एसबीआर कॉलेज के सामने दो दिन पहले दिनदहाड़े हुई युवक की हत्या के मामले में सिविल लाइन पुलिस ने आरोपियों को अचानकमार के जंगल से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक परिचित को रुपये भेजने के लिए कहा था, जिसकी भनक पुलिस को लग गई।

शनिचरी बाजार के सतीश तिवारी (22 वर्ष) को सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के नाबालिग ने इंस्टाग्राम से फोन करके जरहाभाठा में कॉलेज के सामने बुलाया। उसने लड़की की एक फेक आई डी बनाई थी, जिससे फोन किया। सतीश यह समझकर पहुंचा कि कोई लड़की उसे मिलने के लिए बुला रही है। वहां पहुंचते ही नाबालिग ने सतीश पर चाकू से हमला कर दिया। सतीश के पेट में गहरी चोट आई। वह खुद ही पेट में धंसे चाकू के साथ सामने स्थित एक अस्पताल में पहुंचा लेकिन उसकी जान नहीं बची। नाबालिग आरोपी के साथ उसका एक अन्य नाबालिग साथी और 19 वर्षीय समीर खान भी था। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों एक ही बाइक से कोटा की तरफ भागे। रास्ते में उन्होंने गनियारी में पेट्रोल भरवाया। वे अचानकमार जंगल में घुस गए। वहां उनके पास पैसे नहीं थे और गाड़ी का पेट्रोल भी खत्म हो गया। वे जंगल के भीतर जाकर छिप गए। तब उन्होंने जूना बिलासपुर के एक परिचित को फोन किया और उसे रुपये लेकर आने के लिए कहा। आरोपियों के फोन पर पुलिस की निगरानी थी। तत्काल सिविल लाइन पुलिस का एक हेड कांस्टेबल जूना बिलासपुर पहुंच गया। उसे लेकर पुलिस टीम उस जगह पर पहुंची, जहां पर आरोपियों ने अपने परिचित को रुपये लेकर बुलाए थे। सभी को पुलिस ने मौके पर पकड़ लिया। दोनों नाबालिगों को किशोर न्यायालय में तथा आरोपी युवक को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news