बलौदा बाजार

वजन त्यौहार का शुभारंभ, जिला पंचायत सीईओ पहुंचे कुकरदी
02-Aug-2022 4:45 PM
वजन त्यौहार का शुभारंभ, जिला  पंचायत सीईओ पहुंचे कुकरदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 अगस्त।
कलेक्टर रजत बंसल के मार्गदर्शन में वजन त्यौहार 2022 का आयोजन जिले के  1960 आंगनबाड़ी केन्द्रों में  1 से लेकर 13 तक अगस्त तक कलस्टर बनाकर विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में किया जा रहा है। विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम कुकुरदी में जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा द्वारा बच्चे कु. मीना गेंडरे, पिता श्री मोहन गेंडरे का वजन एवं उंचाई लेकर वजन त्यौहार शुभारंभ किया। साथ ही  01 से 07 अगस्त तक स्तनपान सप्ताह का आयोजन भी किया जा रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सम्बोधित करते हुए उपस्थित माताओं को 5 वर्ष तक के बच्चों की विशेष देखभाल के बारे में बताया।  जिला पंचायत सीईओ ने मौसमी सब्जियां, हरी सब्जियां विशेष रूप से लेने तथा बच्चों के सेहत पर ध्यान देने का अनुरोध किया। 

गौरतलब है कि वजन त्यौहार 2022 में लगभग 1 लाख 40 हजार बच्चों का वजन एवं उंचाई का मॉप लेकर वजन किया जाना है एवं हर माह इनके पोषण स्तर ज्ञात करना है।  कुकुरदी में आयोजित कार्यक्रम अल्ट्राटेक के द्वारा सभी बच्चों का वजन पश्चात् स्तनपान सप्ताह के संबंध में प्रश्नोतरी का आयोजन किया एवं विजेताओं को पुरुस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम में कुकुरदी सरपंच टिकेश्वर धु्रव, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी  हरिशंकर चौहान, परियोजना अधिकारी एम. पंत,  गिरजा वर्मा सेक्टर पर्यवेक्षक, सचिव उत्तम टंडन, अल्ट्रेक से महिला प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news