सूरजपुर

मार्ग में हुए अतिक्रमण को मुक्त कराने की मांग, एसडीओ को ज्ञापन
02-Aug-2022 4:46 PM
मार्ग में हुए अतिक्रमण को मुक्त  कराने की मांग, एसडीओ को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भैयाथान, 2 अगस्त।
विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत पलमा के ग्रामीणों ने ग्राम के कब्रिस्तान एवं कृषि कार्य के लिए जाने वाले मार्ग में हुए अतिक्रमण को मुक्त कराए जाने की मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी सागर सिंह को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि ग्राम के कृषकों को कृषि कार्य के साथ कब्रिस्तान जाने वाले मार्ग में राजस्व नक्शा के अनुसार खसरा नम्बर 1123 में सडक़ के लिए भूमि दर्ज है। उक्त मार्ग की भूमि पर ग्राम के मंजू गुप्ता पति जगदीश गुप्ता व देवेंद्र गुप्ता के द्वारा दुकान, अहाता, मकान बनाकर उक्त मार्ग को अवरुद्ध कर दिया गया है। जिसकी शिकायत पूर्व में कलेक्टर व अनुविभागीय अधिकारी के साथ तहसीलदार भटगांव को किया गया है, लेकिन उक्त शिकायत पर आज तक कोई कार्रवाई  उनके द्वारा नही किया गया है, जिससे उक्त मार्ग में आने जाने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसको लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को पुन: अनुविभागीय अधिकारी सागर सिंह को ज्ञापन सौंपा है।

उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि अतिक्रमण किए गए मार्ग को तीन दिवस के अंदर हटाकर मार्ग को खुलवा देने की मांग की है। अन्यथा पलमा में चक्काजाम करने की चेतावनी उन्होंने दी है।

इस दौरान बृज राजवाड़े, लखन राजवाड़े, अमर कुमार, शनि पैकरा, उमेश पैकरा, सबीर, मूर्तजा अली, आरिफ  सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news