बालोद

खेत गए किसान को हाथी ने कुचला
02-Aug-2022 6:16 PM
खेत गए किसान को हाथी ने कुचला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 2 अगस्त।
बालोद जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर ग्राम मुल्लेगुड़ा में हाथियों का आतंक देखने को मिला है और दंतैल हाथी ने एक किसान को घसीटते हुए कुचलकर मार डाला जिसके बाद से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। एक दंतैल हाथी ने किसान राम जी सिंगरामे को कुचलकर मार डाला है। घटना सोमवार शाम की बताई जा रही। घटना के बाद वन विभाग अलर्ट मोड पर है।

खेत गया था किसान
जिस वक्त किसान अपने खेत की ओर फसल देखने के लिए पहुंचा हुआ था। तभी हाथी ने उस पर हमला कर दिया। तो वही हाथी अब गांव की ओर भी घुस आया है। जिससे ग्रामीणों में दहशत है।

छतों में पनाह लिए हुए हैं लोग
क्षेत्र के लोग अपनी जान बचाकर छतों में पनाह लिए हुए हैं। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम गांव के लिए रवाना हो गई है। गांव के उपसरपंच पुनीत राम सेवता ने बताया कि ग्रामीणों में दहशत है। हाथी गांव में घुस गया है।

बताया जाता है कि जहां पर किसान की मौत हुई है वहां जाने की किसी की हिम्मत नहीं हो पा रही थी। वन विभाग को सूचना दी गई। लोग अपनी गाडिय़ां छोडक़र छत की ओर भाग खड़े हुए ।

बाइक सवार पर भी किया हमला
गांव के ही मनोहर साहू ने बताया कि उनके सामने दो बाइक वालों पर भी हाथी ने हमला कर दिया। वह अपनी जान बचा कर एक ग्रामीण के छत पर चढ़ गए। कई लोग इसी तरह अलग-अलग छतों में पनाह लिए हैं। 

ज्ञात हो कि चंदा हाथियों का दल दो-तीन दिन पहले ही दल्ली व डौंडीलोहारा डिवीजन क्षेत्र से निकलकर उत्तर मानपुर दाखिल हो गया था। तो वही बालोद रेंज की ओर 2 दंतैल पहले घूम रहे थे। जो अचानक से गायब थे। लेकिन मुल्ले में हुई इस घटना से एक बार फिर वन विभाग अलर्ट हो गया।

माना जा रहा है कि तालगांव नर्सरी में जो दंतैल अक्सर घूमते रहता था उसी ने किसान पर हमला किया है। बालोद जिले में हाथियों से हमले के बाद मौत की ये चौथी घटना है। वन विभाग लगातार लोगों को अलर्ट कर रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news