बीजापुर

सरकारी गाड़ी में सागौन तस्करी, युवा मोर्चा का प्रदर्शन
02-Aug-2022 9:07 PM
सरकारी गाड़ी में सागौन तस्करी, युवा मोर्चा का प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 2 अगस्त।
सरकारी गाड़ी में सागौन लकड़ी की अवैध तस्करी करते पकड़े गये पशुधन विकास विभाग के उपसंचालक को वन विभाग द्वारा सांठगांठ कर बचाये जाने के विरोध में भाजयुमो ने वन विभाग व प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वनमंडल कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन कर उपसंचालक के निलंबन की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

भोपालपटनम में सरकारी एम्बुलेंस से सागौन चिरान की अवैध तस्करी का मामला तूल अब पकड़ लिया है। भाजपा युवा मोर्चा ने यहां वनमंडलाधिकारी कार्यालय के सामने जिले के भोपालपटनम क्षेत्र में लगातार हो रही सागौन की तस्करी को रोकने व सरकारी गाड़ी में सागौन की तस्करी करते पकड़े गये पशुधन विकास विभाग के उपसंचालक को निलंबित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। भाजयुमो ने अफसर के निलंबन की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य फूलचन्द गागड़ा बताया कि इन दिनों जिले में वन विभाग की निष्क्रियता से बड़े पैमाने पर सागौन लकड़ी की अवैध तस्करी हो रही है, जो स्थायी रूप से बंद होना चाहिए। सरकारी वाहन में सागौन चिरान की अवैध तस्करी करते पकड़े गए पशुधन विकास विभाग के अधिकारी पर कार्रवाई की बजाय वन अमला व प्रशासन द्वारा उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है, जो निंदनीय है।

 गागड़ा ने कहा कि दक्षिण बस्तर का 1859 का इतिहास भी ऐसे कृत्य से लज्जित हो रहा है, चूंकि ये वही क्षेत्र है, जब जनजाति समुदाय ने पेड़ों की अवैध कटाई के खिलाफ विद्रोह छेड़ा और पेड़ों की रक्षा की खातिर प्राणों की आहुतियां दी थी। वहीं आज उसी क्षेत्र में धड़ल्ले से पेड़ों की कटाई कर अवैध तस्करी की जा रही हैं।

फूलचन्द गागड़ा ने मांग की है कि तस्करी में लिप्त अधिकरी को बचाने का प्रयास करने वाले संबंधित अफसरों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि प्रशासन का ढुलमुल रवैया देखकर संबंधितों पर कार्रवाई के लिए राज्यपाल  के नाम ज्ञापन सौंपा है।

इस मौके पर उर्मिला तोकल, मैथियस कुजूर, प्रवीण पोंदी, गोलू नाग, पूजा पोंदी, दीपक कुमार, हितेश साहनी, सतीश केशाबोइना, मनोज, वेंकट, राजेन्द्र लिंगम, बालकृष्ण परतागिरी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news