सूरजपुर

सूरजपुर को सूखा ग्रस्त घोषित करने की मांग
03-Aug-2022 5:53 PM
सूरजपुर को सूखा ग्रस्त घोषित करने की मांग

संसदीय सचिव राजवाड़े ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा 

भैयाथान, 3 अगस्त। सूरजपुर में सूखे का असर दिखने से  जिले के समस्त तहसीलों को सूखा ग्रस्त घोषित कर रोजगार मुल्क कार्य सहित राहत कार्य शुरू करने की मांग उठने लगी है। जिसको देखते हुए भटगांव विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर सूरजपुर जिले के समस्त तहसीलों को सूखा ग्रस्त घोषित करने की मांग की है।

उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि जिले में औसतन कम वर्षा हुई है। जिससे किसानों की फसल खेतों में ही सूख रही है, वही जिले के निवासी मूल रूप से कृषि कार्य पर निर्भर है ऐसी स्थिति में कम वर्षा होने के कारण रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है। जिससे क्षेत्र को सूखा ग्रस्त घोषित कर रोजगार मूलक कार्य सहित राहत कार्य प्रारंभ कराएं जाने की मांग उन्होंने मुख्यमंत्री से की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news