बलौदा बाजार

बेतरतीब खड़े वाहनों से यातायात बाधित
03-Aug-2022 6:06 PM
बेतरतीब खड़े वाहनों से यातायात बाधित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 3 अगस्त।
बलौदा बाजार-रायपुर मार्ग पर सकरी बायपास के पूर्व आई स्थाई रूप से बताए गए थोक सब्जी बाजार के समक्ष अल सुबह से करीब प्रात 11 बजे तक सडक़ के दोनों ओर सब्जी लेकर पहुंची वाहनों का रेला लगा रहता है और व्यवस्थित पार्किंग की गई वाहनों की वजह से यहां सदैव दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
विदित हो कि सकरी बाईपास आर्थिक व्यवस्था स्थल है यहां अन्य प्रदेशों के अलावा सीमेंट संयंत्रों की वाहनों की बड़ी संख्या में लगातार आवागमन करती है।

सकरी बाईपास से 100 मीटर दूरी बलोदा बाजार रोड अस्थाई थोक सब्जी बाजार स्थापित किया गया है यहां सुबह से ही अत्यधिक चहल-पहल बनी रहती है इस स्थान पर रायपुर बिलासपुर भाटापारा कर दो समेत आसपास के क्षेत्रों से थोक सब्जी व्यवसाई वाहनों में सब्जी लेकर पहुंचते हैं इसके अलावा बलौदा बाजार समेत आसपास के बड़े ग्रामों के फुटकर सब्जी व्यवसाई अपनी वाहन लेकर यहां सब्जी क्रय करने पहुंचते हैं जिसके चलते मुख्य मार्ग के दोनों ओर बड़ी संख्या में वाहनों खड़े रहती है वही कुछ वाहन चालकों द्वारा अपनी वाहन बेतरतीब तरीके से खड़ा किया जाता है प्रात: काल ही नगर के सभी प्रमुख स्कूलों की बसें तथा यात्री बसों का आवागमन पलारी रायपुर आदि स्थानों के लिए होता है।

दुर्घटना की आशंका बनी रहती है
बाजार के समक्ष रोड पर वाहनों के खड रहने से सदैव दुर्घटना की आशंका बनी रहती है इस स्थाथान पर प्रात: काल यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने हेतुु वाहनों को जागरूक किया जाना आवश्ययक है। नगर वासियों द्वारा यातायात पुलिस से इस दिशा में पहल कर थोक सब्जी बाजार पहुंचने वाले वाहन चालकोंं व सब्जी विक्रेताओंं को आवश्यक सुझाव व समझाइश देने की मांग की है ताकि इस स्थान पर यातायात व्यवस्था सुचारु रूप से जारी रह सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news