बालोद

छोटे से बालक का राष्ट्रप्रेम, साइकिल पर लोगों को हर घर तिरंगा अभियान के लिए कर रहा जागरूक
03-Aug-2022 6:09 PM
छोटे से बालक का राष्ट्रप्रेम, साइकिल पर लोगों को हर घर तिरंगा अभियान के लिए कर रहा जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 3 अगस्त।
पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है और आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर हर वर्ग में उत्साह देखने को मिल रहा है, इसी बीच एक नन्हे बालक में हर घर तिरंगा लगाने की अपील लेकर सडक़ों पर एक अभियान छेड़ दिया और रोजाना साईकिल के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहा है। लोगों ने नन्हे बालक की इस पहल को लेकर काफी सराहना की और कुछ लोगों ने मिलकर यहां आश्वासन भी दे रहे हैं कि बच्चे हम अपने घर में तिरंगा जरूर लहराएंगे।

नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री ने देश भर में आजादी के 75वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव मनाने के लिए अपील की है, जिसके अंतर्गत 13  से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत प्रत्येक घर तिरंगा फहराया जाएगा, जिसके लिए शासन प्रशासन व्यापक रूप में तैयार कर आम लोगों को विभिन्न माध्यमों से अपील कर रहे हैं । भोज कुमार साहू  पर्यावरण प्रेमी के 4 वर्षीय नन्हे पुत्र वृक्षांश (कनिष्क) भी आम लोगों को अपील व जागरूक करने के लिए अपनी सायकिल पर हर घर तिरंगा स्लोगन  लिखा हुआ तख्ती व तिरंगा लगाकर सुबह नगर का भ्रमण कर रहे हैं, जिसे देखकर आम लोग नन्हे बच्चे को बिना देखे बिना तख्ती पढ़े  आगे नही बढ़ रहें हैं साथ ही प्रत्येक दिन अपने स्कूल ड्रेस में तिरंगा बना हुआ बैच लगाकर अपने दोस्तों को भी हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए अपील कर रहे हैं।

वृक्षांश ने पहले भी अनेकों प्रकार के जागरूकता अभियान चलाया
नन्हे वृक्षांश समय समय पर विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान चलाया है जिसमें पर्यावरण संरक्षण का संदेश,पल्स पोलियों जागरूकता अभियान व कोविड के जागरूकता के लिए मास्क लगाने हैंड सैनिटाइज करने जैसे जागरूकता अभियान चला चुका है लगातार इस तरह अभियान चलाने के कारण नन्हे बालक को नगर के सभी लोग जानने लगे हैं और इनके इन सब कामों को लोग प्रशंसा कर रहे हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news