राजनांदगांव

सफलता प्राप्त करने के लिए लगन जरूरी-कलेक्टर
03-Aug-2022 6:49 PM
सफलता प्राप्त करने के लिए लगन जरूरी-कलेक्टर

नि:शुल्क ऑनलाइन कोचिंग का शुभारंभ 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अगस्त।
कलेक्टर डोमन सिंह ने सोमवार को सर्वेश्वर दास नगर पालिक निगम उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए नि:शुल्क ऑनलाइन कोचिंग सेंटर का शुभारंभ किया।

कलेक्टर ने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए लगन, मेहनत और लक्ष्य निर्धारण करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि किसी प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने का कोई शॉर्ट कट नहीं होता है। लगन और मेहनत करें तो अपना मुकाम हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं कि तैयारी अलग तरह की होती है, जो शैक्षणिक पढ़ाई से अलग होती है। इसके लिए तथ्यों एवं विषय को बारीकी से समझ कर पढऩे की आवश्यकता होती है, जिस भी जिस विषय को पढ़ें भली-भांति समझे। प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने के लिए धैर्य, लगन और समय का सदुपयोग करना महत्वपूर्ण होता है। 

इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर इंदिरा देवहारी ने कहा कि नि:शुल्क कोचिंग सेंटर का संचालन होने से दूरस्थ अंचल में निवास करने वाले प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए काफी मददगार साबित होगा। 

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी आरएल ठाकुर ने कोचिंग सेंटर के उद्देश्य और इसके संचालन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। कोचिंग सेंटर का संचालन शाम 5  से 7 बजे तक होगा। प्रतिदिन किसी दो विषय पर विषय विशेषज्ञों द्वारा कोचिंग दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी साक्षरता रश्मि सिंह, प्राचार्य आशा मेनन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news