राजनांदगांव

आयुष्मान आपके द्वार अभियान के तृतीय चरण का शुभारंभ
03-Aug-2022 6:53 PM
आयुष्मान आपके द्वार अभियान के तृतीय चरण का शुभारंभ

समस्त बीपीएल एवं एपीएल राशन कार्डधारी परिवारों को मिलेगा नि:शुल्क ईलाज 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अगस्त। 
जिले के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अमृत महोत्सव के दौरान आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 1 अगस्त से 15 अक्टूबर 2022 तक आपके द्वार आयुष्मान अभियान के तृतीय चरण का शुभारंभ महापौर हेमा देशमुख एवं कलेक्टर डोमन सिंह द्वारा किया गया। 

अभियान के शुभारंभ के दौरान महापौर हेमा देशमुख का आयुष्मान कार्ड बनाकर प्रदाय किया गया। साथ ही महापौर ने जिले के पात्र हितग्राही गितिका देवांगन, पिंकी भास्कर, अभिनव, अनिरूद्व चोपड़ा एवं बिहान कुमार पराते का प्रदाय किया गया। कलेक्टर डोमन सिंह ने हेमंत निषाद, कमलेश कुमार गावरे, पुनेश्वर,  संतोष सिंह यादव एवं यशवंत कुमार साहू को आयुष्मान कार्ड प्रदाय किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, जिला सलाहकार आयुष्मान भारत श्री ऐश्वर्य साव सहित अन्य कर्मचारी, अधिकारी व हितग्राही उपस्थित थे।

अभियान के उद्देश्य को पूर्ण करने ई-कार्ड आयुष्मान कार्ड बनवाने जिले के समस्त 64 शासकीय चिकित्सालयों एवं कॉमन च्वॉइस सेंटरों सीएससी में आने वाले सभी मरीजों व हितग्राहियों एवं उनके परिवार के सदस्यों का भी योजनांतर्गत ई-कार्ड (आयुष्मान कार्ड) नि:शुल्क बनाकर प्रदाय किया जा रहा हैं। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news