बलरामपुर

रेण नदी से जल लेकर 24 किमी चलकर कांवरिये पहुंचे वनांचल केदमा के शिव मंदिर, किया जलाभिषेक
03-Aug-2022 7:47 PM
रेण नदी से जल लेकर 24 किमी चलकर कांवरिये पहुंचे वनांचल केदमा के शिव मंदिर, किया जलाभिषेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उदयपुर, 3 अगस्त।
सरगुजा जिले के विकासखंड उदयपुर अंतर्गत आने वाले वनांचल ग्राम मतरिंगा रेण नदी के उद्गम स्थल से जल उठा कर सैकड़ों कांवरियों ने ग्राम केदमा में स्थित शिव मंदिर में नाग पंचमी पर जलाभिषेक किया।

कल  केदमा क्षेत्र के अनेक गांवों के सैकड़ों महिला पुरुष युवा बच्चे बुजुर्ग कांवरियों ने मां रेण नदी के उद्गम स्थल झिलमिली चेपटी आमा मतरिंगा से जल उठा कर 24 किलोमीटर की लंबी यात्रा पूरे अनुशासन व क्रम में तय करते हुए केदमा स्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।पूरे मार्ग भर डीजे से बज रहे महादेव के भजन वहीं बम बम भोले और हर हर महादेव के नारे कांवड़ यात्रियों के उत्साहवर्धन कर रहे थे । रास्ते में पडऩे वाले हर गांव के ग्रामीणों द्वारा यात्रा के पहुंचते ही पुष्प वर्षा कर का स्वागत अभिनंदन किया जा रहा था।

कावड़ यात्रा के निर्धारित मार्ग मतरिंगा खर्रानगर सितकालो मरेया केसमा से केदमा तक भक्तगणों ने कांवड़ यात्रियों के लिए फल प्रसाद स्वल्पाहार व भोजन की व्यवस्था कर यात्रा को सुगम बनाने में योगदान दिया। इस अवसर पर अरविंद अग्रवाल, विनोद हर्ष, अशोक अग्रवाल, कलम सिंह, श्रीनाथ सिंह, इंदर भगत, सज्जू सिंह, सुनील अग्रवाल, बृजेश चतुर्वेदी, महेश्वर पैकरा, दीनानाथ यादव, कमलेश सिंह पैकरा, सुखसाय रोशन, उष्मित खन्ना, श्यामाकांत, दिलीप यादव, कमलाकांत पैकरा, ललित यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news