कांकेर

आईआईटी और नीट प्रवेश लेने जेपी इंटरनेशनल में विद्यार्थी ओरियन्टेशन
03-Aug-2022 8:29 PM
आईआईटी और नीट प्रवेश लेने जेपी इंटरनेशनल में विद्यार्थी ओरियन्टेशन

कांकेर, 3 अगस्त।  नगर मुख्यालय के जेपी इंटरनेशनल स्कूल मे हेक्सामाइंड के सहयोग से कक्षा 9वी, 11वी एवं 12वी में आईआईटी एवं नीट की कक्षाओ में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का ओरियन्टेशन प्रोग्राम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में सीबीएसई एवं अन्य बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित होने के साथ ही इंजीनियरिंग एवं मेडिकल में प्रवेश परीक्षाओं की क्लासरूम कोचिंग लेने वाले जिला भर से विद्यार्थी उपस्थित थे एवं इस ओरियन्टेशन के लिए काफी उत्साहित नजर आए।

ओरियन्टेशन सत्र मे आईआईटी जेईई, नीट आदि की विशेष तैयारी के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को हेक्सामाइंड के सिस्टम से परिचित कराया गया। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को शैक्षणिक कैलेंडर, अध्ययन पैटर्न, परीक्षा पैटर्न एवं संस्था के पिछले उत्कृष्ट रिजल्ट से भी अवगत कराया गया। साथ ही साथ देश भर से चुने हुन बेस्ट फैक्लटियों से भी परिचित करवाया गया।

संस्था निदेशक श्री शंकर गिडवानी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें उत्साहपूर्वक बिना किसी चिंता या स्ट्रेस के परीक्षा की तैयारी करनी है। इसके साथ ही संस्था के शैक्षणिक सलाहकार श्री गोविंद मुदलियार ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें स्वयं पर एवं अपने शिक्षकों पर विश्वास रखना है।

सभी विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ाते हुए विशेष रूप से कहा गया कि पढ़ाई के दौरान स्वास्थ्य का भी विशेष रूप से ध्यान रखे। पढ़ाई के दौरा सभी प्रकार की बाह्य एवं आतंरिक चिंताओं से स्वयं को दूर रखें। इसके साथ विद्यार्थियों को यह निर्देश दिया गया की कक्षा के दौरान किसी भी टॉपिक में डाउट होने पर बिना किसी असमंजस के उपस्थित फैकल्टी से तुरंत पूछें।   संस्था के फैकल्टी श्री सागर गुप्ता एवं नवीन येरुपुला ने विद्यार्थियों को नीट एवं जेईई के परीक्षा पैटर्न से अवगत कराया। विद्यार्थियों को पिछले वर्ष के कट ऑफ, काउंसलिंग पैटर्न, रैंक व परसेंटाईल के बारे में जानकारी दी गई।

संस्था के प्राचार्य श्री रितेश चौबे ने विद्यार्थियो  को अपने आशीष वचनों से संबोधित करते हुए अपने पुराने अनुभवों का उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों उत्साहित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news