बीजापुर

डीएवी स्कूल के शिक्षकों को साल भर से नहीं मिला वेतन
03-Aug-2022 8:36 PM
डीएवी स्कूल के शिक्षकों को साल भर से नहीं मिला वेतन

एक सप्ताह में रिलीज हो जाएगा फंड-प्रशांत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 3 अगस्त।
जिले में संचालित मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल डीएव्ही में कार्यरत शिक्षकों को पिछले एक साल से वेतन नहीं मिला है। वेतन के आभाव में शिक्षकों को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

ज्ञात हो कि बीजापुर, आवापल्ली, भैरमगढ़ व भोपालपटनम में संचालित डीएव्ही स्कूल में पदस्थ शिक्षक दूरदराज से यहां आकर बच्चों को तालीम दे रहे हैं। ऐसे में पिछले साल भर से उन्हें वेतन नहीं मिलने से अब वे नौकरी छोडक़र जाने का मन बना रहे हंै। बिना वेतन अपनी सेवा दे रहे इन शिक्षकों के बीच अब आर्थिक समस्या उत्पन होने लगी है। किराये के मकान से राशन के पैसों के लिए इन्हें हर महीने जद्दोजहद  करना पड़ रहा हैं।

डीईओ प्रमोद ठाकुर ने बताया कि जिले के सभी डीएव्ही स्कूलों के शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पा रहा है। वेतन आबंटन के लिए यहां से कई बार राज्य कार्यालय पत्राचार किया गया हैं। डीईओ ठाकुर ने बताया कि दरअसल डीपीआई व डीएव्ही संगठन के बीच एमओयू हुआ है। इसलिए डीएव्ही का आबंटन डीपीआई से आता है।

वहीं डीएव्ही स्कूल के रीजनल डायरेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि बस्तर में संचालित 13 डीएव्ही स्कूलों के लिए फंड अभी सरकार ने नहीं दिया है। इन स्कूलों के लिए सरकार द्वारा ग्रांड मिलता है, जो अब तक नहीं मिल पाया है। उन्होंने बताया कि अप्रैल में बजट को लेकर फाइल चल गई है, और फाइल फाइनल स्टेज पर है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि एक सप्ताह तक फंड रिलीज हो जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news