बीजापुर

विधायक विक्रम ने बाढ़ पीडि़तों को किया मुआवजा वितरण
03-Aug-2022 8:42 PM
विधायक विक्रम ने बाढ़ पीडि़तों को किया मुआवजा वितरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 3 अगस्त।
पिछले माह भोपालपटनम क्षेत्र में आए बाढ़ से प्रभावित हुए ग्रामीणों को बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने मुआवज़ा वितरण किया है।

सर्वे के आधार पर शासन ने 68 प्रकरणों की स्वीकृति देते हुए 31,22,000 रुपए की राशि आवंटन किया गया है। मुआवज़ा राशि वितरण के दौरान उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि  ऐसा पहली बार हो रहा है कि शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधि बाढ़ से पीडि़त गाँव पहुँचकर बाढ़ पीडि़त परिवारों से मिल रहे हैं, और बाढ़ पीडि़तों को उचित मुआवज़ा वितरण कर रहे हंै।

उन्होंने आगे कहा कि यह मुआवज़ा शासन के सर्वे के आधार पर स्वीकृत हुआ है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का लगातार सर्वे किया जा रहा है, जिससे आने वाले दिनों में बाढ़ से सुरक्षा के सभी इंतज़ाम किए जाएँगे।

इस दौरान जि़ला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुडियम, कृषक कल्याण परिषद सदस्य व जिला पंचायत सदस्य बसन्त राव ताटी, सीईओ जि़ला पंचायत बीजापुर रवि कुमार साहू, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सरिता चापा,  मंडी अध्यक्ष कामेश्वर गौतम, जनपद अध्यक्षा भोपालपटनम श्रीमती निर्मला मरपल्ली, जनपद उपाध्यक्ष  मिच्चा मुतैया, भोपालपटनम ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमेश पामभोई, सरपंच संघ अध्यक्ष मडे अशोक, सरपंच संघ उपाध्यक्ष सुनील उद्दे, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र चापा, विधायक प्रतिनिधि सुखदेव नाग, कांग्रेस सेवा दल के अनीस खान, जिला कांग्रेस कमेटी कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम खत्री, अश्वनी अल्लेम, मीडिया प्रभारी राजेश जैन, के. जी. सत्यम, सुनील गुरला, अरुण वासम, मिच्चा समैया, पी. नागेश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news