बीजापुर

गरीबों के राशन में कोचियाओं का कब्जा- विजय
03-Aug-2022 8:47 PM
गरीबों के राशन में कोचियाओं का कब्जा- विजय

दो माह के अंतराल में दिया जा रहा आधा राशन

बीजापुर, 3 अगस्त। जिले के मिरतुर इलाके में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को दिए जाने वाले राशन भैरमगढ़ के कोचियाओं को दिया जा रहा है। यह आरोप जेसीसीजे के जिलाध्यक्ष विजय झाड़ी ने लगाया है।

जेसीसीजे के जिला अध्यक्ष विजय झाड़ी ने बुधवार को एक बयान जारी कर आरोप लगाया कि मिरतुर और मदपाल उचित मूल्य की दुकानों के हितग्राहियों को एक से दो माह के अंतराल में चावल और नमक, वह भी पूरा नहीं दिया जा रहा है। राशन दुकान से शक्कर, पौष्टिक चना और गुड़ गायब ही रहता है।

विजय झाड़ी ने आरोप लगाया कि मदपाल, पुलादी, कुडमेर, ताड़मेड़ और तडक़ेल के ग्रामीणों के हक का राशन भैरमगढ़ के कांग्रेस व भाजपा समर्थक कोचियाओं को दिया जा रहा है, जो ग्रामीण साप्ताहिक बाजार में अनाज के बदले वनोपज का वस्तु विनिमय करते हैं।

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी के जिलाध्यक्ष विजय झाड़ी ने मांग की है कि ग्रामीणों को उनके हक का राशन समय पर मिले व वस्त ुविनिमय में लगे लोगों और राशन दुकान संचालकों पर कार्रवाई हो।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news