बालोद

बुजुर्ग महिला को मिला श्रवण यंत्र, बीमार बालिका का होगा इलाज
03-Aug-2022 10:11 PM
बुजुर्ग महिला को मिला श्रवण यंत्र, बीमार बालिका का होगा इलाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 3 अगस्त।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप कलेक्टर डांॅ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार कलेक्टोरेट बालोद में आम लोगो के मांग व समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु सप्ताह के प्रत्येक कार्यदिवसों में आयोजित की जाने वाली जनदर्शन की नई व्यवस्था का सफल परिणाम अब कुछ ही दिनो में दिखने लगा है। इस नई व्यवस्था के तहत जनदर्शन में पहुचे लोगों के समस्याओं के त्वरित निराकरण होने से आवेदकों में प्रसन्नता का भाव दिखने लगा है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशानुसार जनदर्शन में पहुचे लोगों के मांग एवं समस्याओं के निरारकण हेतु संबंधित विभागो के द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा रही है। जनदर्शन में आज वनमण्डलाधिकारी श्री आयुष जैन एवं जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

कलेक्टर डॉ. सिंह के द्वारा आज जनदर्शन में पहुचे जिले के डौंडी लोहारा विकासखण्ड के ग्राम धुर्वाटोला की श्रवण बाधित बुजुर्ग महिला कौशिल्या बाई की मांग पर उन्हें तुरंत श्रवण यंत्र प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि बुजुर्ग महिला कौशिल्या बाई द्वारा आज सुबह सुनने में हो रही समस्या के निराकरण के लिए कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन प्रस्तुत किया था। जिस पर कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए समाज कल्याण विभाग के अधिकारी को तत्काल श्रवण यंत्र प्रदान करने तथा उनके समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए समाज कल्याण विभाग के द्वारा आज ही बुजुर्ग महिला कौशील्या बाई को श्रवण यंत्र प्रदान किया गया । कलेक्टर डॉ. सिंह के निर्देशानुसार जनदर्शन में आवेदन प्रस्तुत करने के तुरन्त बाद श्रवण यंत्र मिलने से बुजुर्ग महिला श्रीमती कौशील्या बाई ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि श्रवण यंत्र  मिलने से अब उनकी सुनने की समस्या का हल हुआ । उन्होंने उनके मॉगों पर संवेदनशीलता के साथ विचार करते हुए तत्काल उन्हें श्रवण यंत्र प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन एवं कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के प्रति हृदय से आभार माना है।

इसी तरह कलेक्टर के निर्देश पर सिर में चोट लगने के कारण गंभीर परेशानियों का सामना कर रही जिले के बालोद विकासखण्ड के गा्रम अमोरा की 12 वर्षीय बालिका कुमारी उषा की समूचित इलाज किया जायेगा। जनदर्शन में आज कुमारी उषा अपने परिजनों के साथ अपने ईलाज के लिए कलेक्टर के समक्ष अपना आवेदन प्रस्तुत की थी। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उषा की समूचित ईलाज की निर्देश दिए है। इसी तरह जनदर्शन में आज ग्राम साल्हेटोला निवासी श्री बालाराम ने अपने धर्मपत्नी श्रीमती गनेशिया बाई को वृद्वा अवस्था पेंशन दिलाने तथा ग्राम चिटौद निवासी धरम चंदेल ने चिटफंड कंपनी में जमा की गई राशि को वापस दिलाने की मांग की । कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news