रायगढ़

गुढिय़ारी सचिव के खिलाफ सरपंच ने की शिकायत
03-Aug-2022 10:29 PM
गुढिय़ारी सचिव के खिलाफ सरपंच ने की शिकायत

42 लाख के आहरण का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 3 अगस्त ।
विकासखंड के सबसे बड़े पंचायत ग्राम पंचायत गुढिय़ारी की  महिला सरपंच हेमलता अरिल्ले ने कलेक्टर के जन चौपाल मे अपने सचिव  दौलत राम जायसवाल के खिलाफ लाखों रुपए फर्जी तरीके से आहरण कर गबन करने की शिकायत की है ।

इससे पूर्व सरपंच ने सारंगढ़ एसडीएम एवं सीओ सारंगढ़ को उक्त शिकायत की थी कि  सरपंच ने अपनी शिकायत में लिखा है कि सचिव दौलत राम जायसवाल 10 माह पूर्व 15वें वित्त की राशि जिसको की नाली निर्माण , गोठान, पचरी मरम्मत, स्वागत गेट के लिए प्रस्ताव कर मुझे धोखे में रख चेक में हस्ताक्षर करा कर शिव शक्ति ट्रेडर्स के नाम 25 -10 - 2021 को 16 लाख रुपए का ट्रांसफर किया। जबकि वहां से किसी भी प्रकार का कोई सामान नहीं खरीदा गया है । 

इसी तरह बिना बैठक लिए प्रस्ताव कर फिर से मेरे से ब्लैंक चेक में फर्जी हस्ताक्षर कर शौचालय निर्माण कार्य हेतु 26 लाख ?3000 निकाल लिया गया ।इस तरह से सचिव द्वारा फर्जी तरीके से 42 लाख ?3 हजार का आहरण किया गया है । जिसका राशि के आहरण करने के बाद उक्त सचिव का पता भी नहीं है और न ही फोन उठा रहा है। इस तरह से सरकार द्वारा जनहित में जारी किए गए रुपयों का बंदरबांट ग्राम पंचायत गुढिय़ारी मे हो रहा है। 

ज्ञात हो कि  जिन फर्मो को राशि भुगतान की गई है वो फर्म सारंगढ़ ही नहीं पूरे रायगढ़ जिले मे नहीं है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news