बलौदा बाजार

विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम
03-Aug-2022 10:46 PM
विश्व मानव तस्करी निषेध दिवस  पर जागरूकता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बलौदाबाजार, 3 अगस्त।
भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन के द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी विरोधी दिवस के अवसर पर गृहिणी स्वयं सेवी संस्था द्वारा बलौदा बाज़ार में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनोहरा व कोसमन्दा,बलौदा बाज़ार में चाईल्ड लाइन तथा पुलिस विभाग के उप पुलिस अधीक्षक अनूप वाजपेयी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किया गया। 

चाईल्डलाइन की ओर से टीम मेम्बर्स सुरेंद्र वर्मा एवं सोमोन्द्र साहू ने बच्चों को मानव तस्करी से संबंधित कानूनी जानकारी देते हुए बताया कि मानव तस्कर कोई भी हो सकते हैं और उनकी बड़ी संख्या में गिरोह चलता है। जो गरीब बेसहारा व समस्या ग्रस्त लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। इसमें बच्चे या महिला ही नहीं बल्कि बुजुर्गों को भी तस्करी का शिकार बनाया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों के अंगों को निकालकर बेचना होता है एवं बाल श्रम, बाल विवाह, बंधुआ मजदूरी तथा भिक्षावृत्ति व अन्य कई कामों के लिए बच्चों को मानव तस्करी का शिकार बनाकर बहला-फुसलाकर ले जाया जाता है। जिनमें महिला और बच्चे अधिक संख्या में इसके शिकार होते हैं। जिस कारण बालिकाओं को सजग रहने व किसी अनजान या फिर परिचित होने पर भी किसी के बहकावे में न आने तथा माता-पिता को बिना बताए कोई भी जगह नही जाने की चेतावनी दी गई। इसलिए सभी अपने आसपास इन सभी चीजों का ध्यान रखते हुए जागरूक रहकर अपने आप और अपनो को सुरक्षित रखने का प्रयास करें। 
उप पुलिस अधीक्षक अनूप वाजपेयी ने बताया कि बच्चों को व्हाट्सएप एवं फेसबुक सुरक्षा के बारे में बताया कि अपनी निजी जानकारी मोबाइल नंबर, जन्मतिथि,आधार नंबर,बैंक खाता,पिन एवं पासवर्ड को किसी अनजान व्यक्ति को शेयर नहीं करने को कहा। किसी अनजान व्यक्ति का फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं करना है।ऑनलाइन गेम से बच्चों को दूर रहने के निर्देश दिए। 

अगर अनजान व्यक्ति द्वारा गलत एसएमएस वीडियो या अन्य प्रलोभन देता है तो उसके विरुद्ध संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। गिलीश एवं मीरा साहू ने बताया की बच्चों से संबंधित कोई भी समस्या होने पर चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 में सूचना दे सकते हैं।

 0 से 18 उम्र के बच्चों से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर चाइल्डलाइन निशुल्क नंबर 1098 में संपर्क कर जानकारी देने को कहा गया। 
इस अवसर पर प्राचार्य सुभास कुमार सेंड्रे मनोहरा,प्राचार्य शत्रुघन लाल ध्रुव कोसमंदा, शिक्षक अपर्णा रॉय ,संध्या पसीने,डॉ गोपेश कुमार तिवारी,योगेश वर्मा, टीम मेंबर चाइल्ड लाइन का सदस्य एवं अन्य स्कूल के शिक्षकगण सहित स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस दौरान शिक्षकों के द्वारा पौधा रोपण भी किया गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news