राजनांदगांव

सेवानिवृत्त पर जैन, वर्मा, रामटेके व कृष्ण कुमार को निगम में दी गई विदाई
04-Aug-2022 5:58 PM
सेवानिवृत्त पर जैन, वर्मा, रामटेके व कृष्ण कुमार को निगम में दी गई विदाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 4 अगस्त। 
नगर निगम के सभागृह में महापौर  हेमा सुदेश देशमुख की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह में ठा. प्यारेलाल स्कूल की व्याख्याता सरला जैन, स्वच्छता निरीक्षक राजेश वर्मा, लायसेंस विभाग के प्र.लिपिक रमेश रामटेके एवं सफाई मित्र कृष्ण कुमार को सेवानिवृत्त होने पर बिदाई दी गयी। कार्यक्रम में निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी,  गणेश पवार, ऋषि शास्त्री, यू.के.रामटेके द्वारा सेवानिवृत्त कर्मचारियों को माला पहनाकर, शाल, श्रीफल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया तथा अवकाश नगदी करण का चेक दिया गया। 

महापौर देशमुख ने कहा कि सेवानिवृत्त होकर चार कर्मचारी निगम परिवार से जुदा हो रहे ह। सरला जैन ने कुशलतापूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करते सर्वेश्वरदास एवं ठा.प्यारेलाल स्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ाया और आज सेवानिवृत्त हो रही है। 

इसी प्रकार स्वच्छता निरीक्षक राजेश वर्मा ने भी सफाई जैसे कार्य का कर्मठता पूर्वक संचालन कर अपने प्रभारित क्षेत्र में सफाई कार्य कराएं। वैसे ही रमेश रामटेके ने लायसेंस विभाग के दायित्व का सादगी से संचालन किया और कृष्ण कुमार ने सफाई मित्र के दायित्वों का निर्वहन किया। उन्होंने कहा कि अपने दायित्वों का निर्वहन करते आज निगम परिवार से बिदा ले रहे है। आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने अपने विचार रखे।

विदाई समारोह में आभार प्रदर्शन गणेश पवार एवं संचालन संजीव कुमार मिश्रा ने किया। इस अवसर पर दीपक अग्रवाल, संजय ठाकुर,  संदीप तिवारी, भूपेन्द्र वाडेकर, पंकज चंद्रवंशी, अशोक चौबे सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news