बलौदा बाजार

अस्पताल में भर्ती मानसिक रोगी ने अस्पताल से आधी रात को भागकर दूसरे दिन लगाई फांसी
04-Aug-2022 6:10 PM
अस्पताल में भर्ती मानसिक रोगी ने अस्पताल से आधी रात को भागकर दूसरे दिन लगाई फांसी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा बाजार, 4 अगस्त।
सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लवन में भर्ती मानसिक रोगी युवक ने अस्पताल से आधी रात को भागकर दूसरे दिन भास्कर पेेट्रोल पम्प के पीछे में पेड़ में लटककर फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिया है। अस्पताल से भागने की जानकारी मृतक व अस्पताल प्रबंधन की ओर से दूसरे दिन लवन चौकी में दिया गया था। जिसके बाद परिजन आसपास गांव में लगातार मानसिग रोगी युवक को खोजने का प्रयास कर रहे थे। फिलहाल लवन पुलिस के द्वारा मर्ग पंचनामा कर मामले की विवेचना की जा रही है।

प्रदत्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लवन में अरूण पटेल के द्वारा अपने पुत्र हीरालाल पटेल उम्र 31 साल ग्राम पीसीद थाना कसडोल को मानसिक रोग के ईलाज के लिए 31 जुलाई की शांम को भर्ती कराया गया था। वँहा करीब एक दिन तक ईलाज होने के बाद 1 अगस्त की रात्रि करीरब 2 बजे मानसिक रोगी हीरालाल पटेल अस्पताल में सभी के सोए हुए रहने का मौका पाकर अस्पताल से भाग गया। अस्पताल से भागने के बाद हीरालाल 2 अगस्त को यँहा-वँहा भटक रहा था। 03 अगस्त की सुबह परिजन के द्वारा लगातार खोजबीन करते हुए भास्कर पेट्रोल पम्प के पीछे बबूल के पेड़ में फांसी लगाने की जानकारी मिली। जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना लवन को दिए। लवन पुलिस ने मर्ग पंचनामा कर लाश को फंदे से नीचे उतारकर पीएम कराने के लिए अस्पताल भेजा गया। लवन पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मर्ग जांचकर मामले को विवेचना में लिया हुआ है।

संजीव राजपूत, एएसआई पुलिस चौकी लवन का कहना है कि परिजनों ने बताया कि हीरालाल पटेल की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने पर लवन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जो मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से अस्पताल से भागकर फांसी लगा लिया है। एम पी महेश्वर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलौदा बाजार का कहना है कि मरीज अस्पताल से घूमने के लिए निकल जाते है, लेकिन यह मानसिक रोगी वापस नहीं आया जिसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन की ओर से लवन चौकी में दिया गया था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news