जशपुर

कलेक्टर पहुंचे बगीचा, एसडीएम-तहसील कार्यालय का निरीक्षण
04-Aug-2022 7:54 PM
कलेक्टर पहुंचे बगीचा, एसडीएम-तहसील कार्यालय का निरीक्षण

   समस्याओं का त्वरित निराकरण के दिए निर्देश    
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जशपुरनगर, 4 अगस्त।
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने विगत दिवस बगीचा के एसडीएम और तहसील कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने राजस्व प्रकरणों का नियमानुसार निराकरण समय-सीमा में करने के निर्देश सभी अधिकारियों को दिए जिससे आम जनता को सही समय पर इसका लाभ मिल सके।

कलेक्टर ने एसडीएम कोर्ट, तहसीलदार कोर्ट में नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, व्यपवर्तन, रिकार्ड दुरुस्ती आदि राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की गई तथा समय-सीमा से बाहर के राजस्व प्रकरणों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण के निर्देश दिए गए।

उन्होंने कार्यालय के कर्मचारियों से उनके दायित्वों एवं कार्यो की जानकारी देते हुए सभी अधिकारी कर्मचारी को अपने दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने की बात कही। साथ ही सभी अधिकारी कर्मचारी को अपनी-अपनी शाखा के सभी रिकॉर्ड अद्यतन और व्यवस्थित रखने के लिए कहा। साथ ही कार्यालय के दायरा पंजी, राजस्व एवं दाण्डिक प्रकरण, चालू प्रकरण, निराकृत प्रकरण, अर्थदण्ड सम्बन्धी फाईलो एवं नस्तियों मार्डन रूम का निरीक्षण कर रिकॉर्ड के बेहतर संधारण के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम बगीचा श्री विजय प्रताप खेस, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने विगत दिवस विकासखंड बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को अपने समयावधि में केंद्र में उपस्थित रहकर आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपस्थिति पंजी, ओपीडी, एक्सरे कक्ष, महिला एवं पुरूष वार्ड, भंडार कक्ष, प्रसव कक्ष सहित पूरे केंद्र का अवलोकन किया। उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करने एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। इस दौरान कलेक्टर ने केंद्र में भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी लेते हुए मरीजों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
जिससे उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने लोगों की सुविधा के लिए केन्द्र में आवश्यक दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने एवं जेनेरिक दवाईयां ही मरीजों के लिए लिखने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्टर ने सन्ना के शासकीय पोस्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास का निरीक्षण करते हुए सुविधाओं का जायजा लिया।

उन्होंने अधीक्षक से छात्रावास में दर्ज बच्चों की संख्या व रिक्त सीटों की जानकारी लेकर आस-पास के बच्चों को छात्रावास में प्रवेश दिलाने की बात कही। कलेक्टर ने छात्रावास के सभी बच्चों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं भोजन की गुणवत्ता में विशेष ध्यान देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर एसडीएम बगीचा श्री विजय प्रताप सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

राजपुरी जलप्रपाते कृष्णकुंज का निरीक्षण
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने विगत दिवस नगर पंचायत बगीचा के राजपुरी जलप्रपात, निर्माणाधीन वाटर फिल्टर प्लांट एवं कृष्णकुंज का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम विजयप्रताप, जनपद सीईओ बिनोद सिंह सीएमओ निलेश केरकेट्टा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने राजपुरी जल प्रपात का अवलोकन करते हुए पर्यटन को ब?ावा देने स्थल की साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था पर्यटकों के लिए आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार बगीचा में निर्माणाधीन वाटर फिल्टर प्लांट का अवलोकन करते हुए जल्द से जल्द शेष कार्य पूर्ण कराने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इसी प्रकार विकसित किए जा रहे कृष्णकुंज का निरीक्षण करते हुए परिसर की साफ-सफाई एवं आवश्यक मरम्मत कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराने के लिए कहा। साथ ही जन्माष्टमी के अवसर पर पौधारोपण के लिए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया।

जिला प्रशासन की सार्थक पहल
दूरस्थ अंचल के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा और बिरहोर परिवार के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोडऩे के लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष पहल किया जा रहा है। बच्चों को उच्च शिक्षा और रोजगार के अवसर मिले इसके लिए कोचिंग की भी व्यवस्था की गई है ताकि बच्चे अपना भविष्य सवार सकें। इसी कड़ी में कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के बच्चों को शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु सतत प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में बगीचा विकासखंड के ग्राम पंचायत सन्ना के ग्राम बलादरपाठ के 11 वर्षीय व्यंगराम पिता ननका राम एवं 09 वर्षीय प्रेमसाय पिता सुधन राम को अनुसूचित जनजाति बालक आश्रम बलादरपाठ में उनके अभिभावकों के साथ ले जाकर प्रवेश दिलाया गया है साथ ही बच्चों को पढ़ाई के लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news