जशपुर

जिले में साढ़े 5 लाख आयुष्मान कार्ड तैयार, प्रचार रथ रवाना
04-Aug-2022 7:59 PM
जिले में साढ़े 5 लाख आयुष्मान कार्ड तैयार, प्रचार रथ रवाना

जशपुरनगर, 4 अगस्त। आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना अंतर्गत 1 अगस्त से 15 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले में 1 अगस्त से आपके द्वार आयुष्मान अभियान का तृतीय चरण की शुरूआत की गई है। इसी कड़ी में मनोरा विकासखंड में खण्ड स्तरीय कार्यशाला आयोजित किया गया और 35 हजार 1 सौ 66 हितग्राहियों का कार्ड बनाया गया है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक जिले में 5 लाख 46 हजार आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। उन्होंने जन सामान्य से अपने नजदीकी चॉइस सेंटर, शिविर स्थल या पंजीकृत चिकित्सालय में जाकर नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की है।

उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड से 50 हजार तक का मुफ्त उपचार भर्ती मरीजों को प्राप्त होता है आवश्यकता होने पर मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना से 20 लाख रुपए तक का मुफ्त उपचार प्राप्त किया जा सकता है। इस हेतु अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 104 या 14555 पर संपर्क किया जा सकता है।

कलेक्टर ने किया प्रचार रथ रवाना
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने विगत दिवस कलेक्टोरेट कार्यालय परिसर में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा संचालित आपके द्वार आयुष्मान के तहत आयुष्मान कार्ड के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कलेक्टर ने सभी जिले वासियों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आग्रह किया। इस अवसर पर सीएमएचओ रंजीत टोप्पो, डीपीएम स्मृति एक्का, जिला परियोजना समन्वयक आयुष्मान कार्ड शिशिर परमार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि 01 अगस्त से 15 अक्टूबर  2022 तक आपके द्वार आयुष्मान के तहत अभियान चलाकर लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। इस हेतु प्रचार रथ द्वारा जिले के सभी जनपदों में घूम-घूम कर आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news