रायपुर

गुजराती इंग्लिश मीडियम स्कूल में विद्यार्थी परिषद् शपथ ग्रहण,निकूल पटेल - हेड ब्वाय प्रेम गर्ल , शशिभूषण मिश्रा- डिप्टी हेड ब्वाय , अनुभूति कुम्बलकर डिप्टी हेड गर्ल
04-Aug-2022 8:27 PM
गुजराती इंग्लिश मीडियम स्कूल में विद्यार्थी परिषद् शपथ ग्रहण,निकूल पटेल - हेड ब्वाय प्रेम गर्ल , शशिभूषण मिश्रा- डिप्टी हेड ब्वाय , अनुभूति कुम्बलकर डिप्टी हेड गर्ल

रायपुर। विद्यार्थियों को अनुशासित बनाने एवं उनमें लोकतंत्र के गुण विकसित करने के उद्देश्य से गुरुवार को श्रीगुजराती इंग्लिश मीडियम स्कूल सेक्टर -04 देवेन्द्र नगर  में विद्यार्थी परिषद् का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इसके मुख्य अतिथि  अनुभव शर्मा , डिप्टी कलेक्टर , दुर्ग थे । शर्मा ने विद्यार्थियों से  कहा कि  शिक्षण संस्थाएँ हमें सिखाती हैं कि जीवन कैसे जीना है । आप अपने ज्ञान और अनुभव के माध्यम से जीवन की हर ऊँचाई को छू सकते हैं । हमें बड़े लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए जिसमें केवल कल्पनाशीलता नहीं होनी चाहिए बल्कि उस लक्ष्य को पाने में अपने सीने में आग जलानी चाहिए । यह विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है । 

समारोह में श्री गुजराती शिक्षण संघ के कार्यवाही समिति के अध्यक्ष  नारायण पटेल ने कहा कि  सीनियर छात्रों से कहा कि आपका अपने जुनियर छात्रों को इंस्पायर करना होगा श्री गुजराती शिक्षण संघ की यह उम्मीद है कि इस विद्यालय के विद्यार्थी छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर नाम रौशन करेंगे । समारोह में श्री गुजराती शिक्षण संघ के सचिव अशोक  पटेल ने  कहा कि आप सभी प्रतिभावान विद्यार्थी है । आपको नेतृत्व क्षमता का विकास करना है । आपको न केवल अपनी बल्कि आसपास के बच्चों के भी ध्यान रखना है जो अपने शपथ में आपने पढ़ा है , उसे चरितार्थ करना है । स्कूल के बाहर भी आपकी गतिविधियों दिखनी चाहिए । समारोह की शुरूआत माँ सरस्वती की पूजा - अर्चना व सरस्वती वंदना से हुई। विद्यालय के प्राचार्य डॉ . शैलेष शर्मा ने स्वागत भाषण दिया । इसके बाद शाला के विद्यार्थी निकुल पटेल को हेड ब्याय , प्रेमा बेन को हेड गर्ल , शशिभूषण मिश्रा को डिप्टी हेड ब्याय व अनुश्रुति कुम्बलकर को डिप्टी हेड गर्ल के पद की शपथ ने दिलाई । साथ ही विभिन्न हाऊस के छात्र पदाधिकारियों को भी शपथ दिलाई गई । इस समारोह में श्री गुजराती शिक्षण संघ के संरक्षण समिति के सचिव  दिनेश राठौड़ , कार्यवाही समिति के उपाध्यक्ष द्वय कीर्ति  व्यास, जयंती पटेल , सचिवद्वय तुलसीदास पटेल,  अशोक पटेल, सह- सचिव  विट्ठलदास पटेल , कोषाध्यक्ष  जयंत टांक  गुजराती शिक्षण संघ के रजिस्ट्रार अशोक जाचक श्रीगुजराती हिंदी मीडियम उ.मा.शाला के प्राचार्य  अनिस मेमन , प्रधान पाठक  प्रकाश पटेल , विद्यालय के उपप्राचार्य  एस.वी. चन्द्रशेखर समन्वयक भास्कर शर्मा एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं तथा कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के विद्यार्थी उपस्थित थे । इस समारोह में श्रीमती संघमित्रा दुबे को हाऊस समन्वयक तथा श्रीमती रीना खम्पारिया , डॉ . वीरेन्द्र कुमार साहू , श्रीमती उमा जघेल , डॉ . बढ़ी विशाल पदमवार को हाऊस मास्टर व  विनय राजपूत , श्रीमती मनीषा पाण्डेय  उमेश कुशवाहा , श्रीमती शहला नाज़ को डिप्टी हाऊस मास्टर का पद दिया गया । कार्यक्रम का संचालन डिप्टी हाऊस समन्वयक  संदीप भट्टाचार्य व शिक्षिका श्रीमती अनुपमा दुबे ने किया विद्यालय के उपप्राचार्य  एस . बी . चन्द्रशेखर ने आभार प्रकट किया ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news